ट्रेंडिंग

Railway Line: गुजरात और राजस्थान के बीच बिछेगी 117 किमी लंबी रेल लाइन, 15 नए बनेंगे स्टेशन

Agro Haryana News,  Railway Line:राजस्थान व गुजरात राज्य के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार अब राजस्थान व गुजरात राज्य के बीच नई रेलवे लाइन बिछाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। केंद्र सरकार इसको लेकर प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार का उद्देश्य है कि सभी राज्यों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार हो सके।

सरकार के प्रयास के चलते वर्ष 2040 तक देश के कोने कोने में रेलवे सफर द्वारा पहुंचना आसान होगा। हाल ही में सरकार द्वारा गुजरात और राजस्थान के बीच 117 किमी लंबी रेल लाइन (Rajasthan-Gujarat New Railway Line) बिछाने की योजना पर काम किया जा रहा है। नई रेल लाइन बिछने के बाद औद्योगिक घंधों में विकास और आर्थिक स्थिति में विकास देखने को मिलेगा। 
 

 

15 नए स्टेशन बनेंगे

गुजरात व राजस्थान के बीच नई रेलवे लाइन बिछाने के साथ साथ योजना के तहत 15 नए स्टेशन (New Railway Station) भी बनाएं जाएंगे। जिसमें 8 क्रॉसिंग और 7 हाल्ट स्टेशन का निर्माण होना है। बता दें कि रेल लाइन के नजदीक लगे गांव के लोगों की किस्मत बदलने वाली है।

गुजरात और राजस्थान की नई रेल लाइन को लेकर  सिविल कार्य, ब्लास्ट आपूर्ति, ट्रैक कार्य, टनल का काम, ब्रिज तथा स्टेशन बिल्डिंग सहित अन्य कार्यों के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक इस 117 किलोमीटर लंबी रेल लाइन पर 3 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

 

राजस्थान और गुजरात राज्य के बीच बिछने वाली नई रेलवे लाइन (Rajasthan Gujarat New Railway Line) से कई धार्मिक स्थलों को रेलवे कनेक्टिविटी का फायदा होगा। इसका निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। योजना के तहत 15 स्टेशन बनाए जाने पर आसपास के लोगों का दोनों राज्यों के बीच आवागमन काफी आसान हो जाएगा। इसके साथ ही लोगों के समय की काफी बचत होगी।

 

 

2022 में मिली थी स्वीकृति

जानकारी देते हुए उत्तर पश्चिम में रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशी किरण ने बताया कि गुजरात और राजस्थान के बीच तरंगा हिल- अंबाजी- आबू रोड नई रेल लाइन का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस रेलवे लाइन को वर्ष 2022 मैं अनुमति मिल गई थी। 3 हजार करोड रुपए की लागत से 117 किलोमीटर लंबी तरंगा हिल- अंबाजी-आबू रोड नई रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है। जिसके बाद दोनों राज्यों के बीच कनेक्टविटी पहले से ज्यादा बेहतर होगी। 

राजस्थान और गुजरात के बीच तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड नई रेल लाइन के बेरठा से अम्बा महुडा तक 61 किलोमीटर भाग में सिविल कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त अम्बा महुडा रोड के मध्य स्थित घाट क्षेत्र में टनल ब्रिज स्टेशन बिल्डिंग में अन्य कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। 

 

15 नए स्टेशन बनाने की योजना

योजना के तहत राजस्थान और गुजरात के बीच तरंगा हिल अंबाजी आबू रोड नई रेल लाइन पर 15 स्टेशन भी बनाए जाएंगे। जिसमें 8 क्रॉसिंग और 7 हाल्ट स्टेशन का निर्माण होना तय हुआ है। वहीं रेल लाइन पर 11 टनल, 54 बड़े पुल, 151 छोटे पुल, 8 रोड ओवर ब्रिज़, 54 रोड अंडर ब्रिज़ यह सीमित ऊंचाइयों के पल होंगे।इस नई रेल लाइन के निर्माण से नए इलाकों को रेल कनेक्टिविटी मिलेगी साथी गुजरात और राजस्थान के पर्यटन और धार्मिक स्थलों का रेल परिवहन से आपसी संपर्क होगा।
 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button