
आपको इस ऐड पर एक भैमस की बिक्री अमेजन पर हो रही हैं। आपको इस ऐड में शॉप नॉउ के अलावा कोई डिटेल नहीं मिलने वाली हैं। आप इस ऐड पर क्लिक करेंगे तो आप के सामने एक पेज खुल जाएगा।
इसके पेज को खुलने के बाद आप इस की कीमत को सबसे पहले देखने वाले है, जो आपको केवल 3899 रुपये में लिखी हुई मिल रही हैं। इस कीमत को देखकर आप हैरान रह जाते हैं। लेकिन आप अमेजन के डिस्क्रिप्शन को देखते है तो आपको कुछ ओर ही देखने को मिलने वाला हैं।
मिल रही है इतनी छूट
आपको बचा दें कि इस ऐड में आपको एक भैंस की फोटो दिख रही है, पंरतु अमेजन पर इस भैंस की बिक्री नहीं होने वाली हैं, यानि इसमें भैंस जिस मैट पर खड़ी है उसकी अमेजन पर बिक्री हो रही हैं। इसका आपको रेट 3899 रुपये मिलने वाला हैं। इसमें आपको 62 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा।