Tomato cultivation: जून के महीने में किसान के लिए बेस्ट है ये खेती, होगा तगड़ा मुनाफा

Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली : किसान अगर अब खेती करना चाहते है तो आज हम किसानों को एक ऐसी खेती के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप कम लागत में शुरु करके ज्यादा पैसे कमा सकते है।
हम बात कर रहे है टमाटर की खेती की। टमाटर की डिमांड कभी भी कम नहीं होती है। जून जुलाई के महीने में आप टमाटर की किसी भी वैरायटी की खेती कर सकते है। किसानों को टमाटर के भाव भी अब बढ़िया मिल रहे है।
किसान इन किस्मों की करें खेती-
किसान अगर जून में खेती करने चाहते है तो वह काशी अनुपम, काशी अमन, काशी अभिमान, काशी आदर्श, नवीन, लता, पूसा हाइब्रिड, पूसा हाइब्रिड 4 काशी विशेष, काशी मेघाली, काशी विकास, अविनाश, 23 वैशाली, रूपाली, सदाबहार सहित इन किस्मों की खेती कर सकता है। इन किस्मों की खेती करने के बाद किसान मालामाल बन सकते है।
बारिश के समय इन बातों का रखें खास ध्यान-
किसानों को टमाटर की खेती करने के बाद कुछ खास बातों का भी ध्यान रखना होगा। बारिश के समय में पौधे को हर 10 दिन में नीम सीड ऑयल से स्प्रे किया करना चाहिए। पौधों को कीटो से बचाया जा सके इसलिए स्प्रे किया जाता है।
इस तरीके से करें खेती
किसानों को जुताई से पहले अपने खेत को जिंक और बोरन 10 केजी प्रति हेक्टेयर मिलाकर अच्छी तरह से अपने खेत को तैयार करना चाहिए। खेतों के बीच में क्यारी भी बना दे ताकि बारिश का पानी खेत के अंदर से आसानी से निकल जाए। समतल जमीन पर इसकी रोपाई हमें कभी भी नहीं करनी चाहिए।