ब्रेकिंग न्यूज़

यूपी के 8, राजस्थान के 6 और एमपी के 7 गावों से गुजरेगा नया एक्सप्रेसवे, घट जाएगी दूरिया

New State Expressway: रोड़ कनेक्टिवटी को मजबूत करने की दिशा में काम करते हुए सरकार द्वारा यूपी, राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच यात्रियों को बेहतर सफर का आनंद देने के लिए हाईटेक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। जिससे एक तरफ लोगों को सफर के दौरान हाईटैक सुविधा मिलेगी वहीं दूसरी ओर से नया एक्सप्रेसवे बनने से तीनों राज्यों के बीच रोड़ कनेक्टिविटी पहले से बेहतर हो जाएगी। 

सरकार की ओर से बनाए जा रहे नए हाईटैक एक्सप्रेसवे का यूपी के 8, राजस्थान के 6 और एमपी के 7 गावों को फायदा होगा। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की ओर से तीनों राज्यों के बीच आपसी दूरियां कम करने को लेकर आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। जिसके निर्माण के बाद तीन राज्यों के मध्य सुगम यातायात के साथ कनेक्टिविटी बेहतर होगी। साथ ही तमाम व्यापार, पर्यटन और उद्योग धंधों को भी बढ़ावा मिलेगा। आइए जानते है किन शहरों से होकर गुजरेगा नया हाईटैक एक्सप्रेसवे 

डीपीआर बनाने का काम शुरू

सरकार की ओर से तीन राज्यों के बीच रोड़ कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर बनाए जा रहा नया एक्सप्रेसवे आगरा से ग्वालियर के बीच बनाया जाएगा। इसकी लंबाई 87 किमी होगी और सरकार की ओर से इस एक्सप्रेसवे पर 4613 रुपए खर्च करने का अनुमान है। जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में आगरा से ग्वालियर के बीच 121 की दूरी तय करने में ढाई से तीन घंटे लगते है लेकिन नया एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद यह दूरी एक घंटे में पूरी होती दिखाई देगी। मीडिया जानकारी के अनुसार नए एक्सप्रेसवे के लिए चार जिलों की 505 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की जाएगी। जिसको लेकर डीपीआर पर काम चल रहा है। 

उत्तरप्रदेश के इन 8 गांवों को होगा फायदा

1.रोहता
2.नागल मकरोला
3.काकुआ

4.खराब
5.उसरा
6.तेहरा
7.सैयान
8.जजाऊ

राजस्थान के इन 6 गांवों को होगा फायदा

1.शिजरोली
2.बारागांव
3.लामदपुर

4.उन्माद
5.एदलपुर
6.धौलपुर

एमपी के इन 7 गांवों को होगा फायदा

1.मसूदपुर
2.गोपालपुरा
3.सिकरौदा

4.मुरैना
5.चोंडा
6.नौराबाद
7.बामोर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button