ब्रेकिंग न्यूज़

Sarso Ka Bhav: जानिए हरियाणा से कब से होगी सरसों की खरीद, सीएम सैनी ने लिया फैसला

Haryana News: (Sarso Mandi Update) सरसों की खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। हरियाणा में इस बार सरसों की खरीद 15 दिन पहले शुरू हो जाएगी। यह फैसला हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई रबी सीजन-2025 की समीक्षा बैठक में लिया गया। बता दें कि हरियाणा में तापमान में बढ़ोतरी के कारण सरसों की फसल जल्दी पकनी शुरू हो गई है। जिसको देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा सरसों की खरीद 28 मार्च की बजाय 15 मार्च से करने का फैसला लिया गया है। 

 

किसान नेताओं ने रखी थी मांग

बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मंगलवार को हरियाणा के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर से मुलाकात करके हरियाणा में 28 फरवरी से सरसों की खरीद शुरू करने की मांग रखी। जिसके बाद हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद 15 मार्च से सरसों की खरीद शुरू करने का फैसला लिया गया।

Also Read: New Airport in Rajasthan: कोटा के बाद राजस्थान के इस जिले में बनेगा नया एयरपोर्ट, विशेष टीम 7 दिन में तैयार करेगी सर्वे रिपोर्ट

हरियाणा की 108 मंडियों में होगी सरसों की खरीद

प्रदेश की 108 मंडियों में सरसों की सरकारी खरीद की जाएगी। सरकार इसे 5,950 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदेगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को फसल बेचने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके साथ ही MSP पर खरीद सुनिश्चित होने से किसानों को बाजार में किसी भी तरह के भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button