
इसी के साथ आपको बता दें कि आपके अकाउंट मिनटों में खाली इसलिए होते है कि कहीं न कहीं आपकी गलती होती हैं। इसी के चलते अब एसबीआई ने अपने खाताधारतों के लिए एक बहुत खास सूचना जारी की है।
SBI Bank में अगर आपका भी अकाउंट है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत जरुरी हैं। आपके जानकारी के लिए बता दें कि कोई भी बैंक आपसे किसी भी प्रकार की ओटीपी भेजता नहीं हैं और ना ही कोई ओटीपी मांगता हैं।
आप कभी भी किसी भी प्रकार की ओटीपी को किसी से भी शेयर ना करें। इसी के साथ आपको बता दें कि बैंक कभी भी कोई लिंक भी नहीं भेजता हैं। लेकिन आपके पास कोई ओटीपी आ रही है को वह बैंक द्वारा भेजी हुई नहीं हैं।
परंतु आज के समय में कई लोग स्पैमिंग और फ्रॉड कर रहे है और लोगों को लूट रहे हैं। इसी के चलते एसबीआई इन घटनाओं को रोकने के लिए अपने खाताधारकों को एक नोटिफिकेशन जारी किया हैं।
एसबीआई ने क्लीर कर दिया है कि बैंक की तरफ से किसी भी प्रकार का कोई भी लिंक या मैसेज नहीं भेजा जाता हैं। अगर इस बात की किसी को जानकारी नहीं है तो आप अपने फोन पर आने वाले ओटीपी या कोई लिंक तो आप वह किसी से फी शेयर ना करें । वरना आपको बड़ा नुकसान हो सकता हैं।