ब्रेकिंग न्यूज़

MP Indore Teji Mandi : चीनी और जीरे के दाम में आई गिरावट, बादाम के रेट में आई तेजी

Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली : MP Indore Teji Mandi: महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आम लोगों को बढ़ती महंगाई से बुरा हाल हो रहा है। थोक किराना बाजार में एक बार फिर से बादाम के दाम में तेजी देखने को मिली है। 

बादाम के दाम में लगभग 10 रुपये की तेजी आई है। मोरधन के भाव भी कच्चा माल न मिलने की वजह से 5 रुपये ज्यादा हो गया है। इसके कारण ही दाम लगातार बढ़ते ही जा रहे है। 

जून में सीजन की मांग बढ़ने लग जाती है। इस वजह से भाव के दाम में आपको तेजी देखने को मिल सकती है। बाजारों की चीनी की मांग के कारण अभी तेजी  आने के आसार नहीं दिख रहे है। 

चीनी का स्टॉक अभी पहले वाला भी वैसे ही पड़ा है। कहा जा रहा है कि जून में इस स्टॉक को निकालने की जरुरत पड़ सकती है। हल्की की मांग भी उतनी ही है इस वजह से उसके दाम अभी कम नहीं हो सकते है।  

देश में गर्मी से बुरा हाल हो रहा है। दक्षिण भारत में बारिश न होने की वजह से काली मिर्च के दाम में तेजी देखने को मिल सकती है। काली मिर्च में 5 रुपये की तेजी आई है और दूसरी और जीरे में 5 रुपये कम कर दिए है। 

बाजार भाव

साबूदाना 6300 से 6400, शक्कर 3950 से 3990, हल्दी कडी 195 से 198, गुड़ कटोरी 4500 से 4600, लड्डू 4800 से 4900,  लाल गाय 260 से 280, हल्दी पाउडर 1800, मोर 3400, विराट 1975, हल्दी पाउडर 501-3650, खोपरा गोला 108 126, खोपरा बुरा निशाना 2450, मुकुट 2950, पहिया 4550 . 

बेस्ट 6450 से 6600 कांच 7400 से 7600 वरलक्ष्मी 6750 रॉयल रतन 6650 1 किलो 7150 सचमोती 6550 1/2 किलो 7110 मोरधन मोटा 78 से 79 बारीक 98 106 सुप्रीम 99 काली मिर्च  गर्वल 620 से 658 एटम 657 से 676 रुपए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button