Agro Haryana

Haryana New Highway: हरियाणा में 3 जिलों के 26 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण, बनेंगे नए हाईवे

New Highway in Haryana: हरियाणा सरकार द्वारा विकाय कार्य की दिशा में बड़ी तेजी से काम किए जा रहे है। जिसके चलते हरियाणा में नए फोरलेन हाईवे बनाने की परियोजना पर काम किया जा रहा है। परियोजना के तहत हरियाणा के 26 गांवों की जमीन अधिग्रहण की जाएगी। 
 | 
Haryana New Highway: हरियाणा में 3 जिलों के 26 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण, बनेंगे नए हाईवे
Agro Haryana News: (Haryana Highway) हरियाणा के लोगों को सीएम नायब सिंह सैनी की ओर से बड़ी खुशखबरी दी गई है। हरियाणा सरकार द्वारा विकाय कार्य की दिशा में काफी तेजी से काम किया जा रहा है। जिसके चलते है हरियाणा के पलवल, नूह और गुरूग्राम जिलों में 0.00 से 71.00 किलोमीटर तक फोरलेन होटल नूह पटौदी पाटोदा सड़क यानी होडल-नूह-तावडू-बिलासपुर सड़क को मंजूरी दे दी गई है। 


616 करोड़ की आएगी लागत

हरियाणा में विकास कार्य की दिशा में काम करते हुए हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा हरियाणा के पलवल, नूह और गुरूग्राम जिलों में 0.00 से 71.00 किलोमीटर तक फोरलेन होटल नूह पटौदी पाटोदा सड़क यानी होडल-नूह-तावडू-बिलासपुर सड़क को मंजूरी दे दी गई है।

इस परियोजना पर कुल  616 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सरकार की इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य होडल-नूह-पटौदी-पाटोदा मार्ग पर यात्री और माल परिवहन की सुगमता को बढ़ाना है। इस हाईवे के निर्माण से आसपास के कई गांवों को खास लाभ मिलेगा।


हरियाणा के इन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण

हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा हरियाणा के पलवल, नूह और गुरूग्राम जिलों में नए फोरलेन हाईवे बनाने का फैसला लिया गया है। परियोजना के तहत हरियाणा के 3 जिलो के 26 गांवों की जमीन अधिग्रहण होनी है। इस लिस्ट में हरियाणा के बिलासपुर, बावला, भजलाका, बिवान, छारोदा, फतेहपुर, गोवारका, गुढ़ी, हुसैनपुर,जयसिंहपुर, झामुवास, कलिंजर, नूरपुर, पल्ला, रायपुरी, सतपुतियाका, सिलखो, सोंख, तेजपुर, उजिना, बहिन, भीमसिका, कोट, मलाई, नांगलजट, सौंदहद का नाम शामिल है। 


 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like