DA Hike: कर्मचारियों के डीए में 7 प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी, एरियर के तौर पर मिलेगा महंगाई भत्ता

Agro Haryana News, DA Hike: केन्द्रीय कर्मचारी जनवरी से जून छमाही के महंगाई भत्ते के इन्तजार में है. उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इस पर होली से ठीक पहले कोई बड़ा फैसला ले सकती है. इन सबके बीच झारखंड सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़े तोहफे का ऐलान किया है. कर्मचारियों के DA में 7 प्रतिशत तक बढ़ोतरी को मंजूरी मिली है. यह बढ़ोतरी एक जुलाई से लागू होगी. माना जा रहा है कि झारखंड सरकार के राज्य कर्मचारियों को एरियर के तौर पर महंगाई भत्ता मिलेगा.
मूल वेतन का 246 प्रतिशत डीए मिलेगा
झारखंड की राज्य सरकार (Government of Jharkhand) ने छठे केंद्रीय वेतन आयोग (Sixth central pay commission) के तहत यह बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के साथ ही कर्मचारियों को मौजूदा मूल वेतन का 246 प्रतिशत डीए मिलेगा, जो इससे पहले 239 प्रतिशत था। छठे वेतन आयोग के तहत पेंशनभोगियों को मिलने वाली महंगाई राहत (DR) में भी सात प्रतिशत की वृद्धि कर इसे 246 प्रतिशत कर दिया गया।
संयुक्त कैबिनेट सचिव राजीव रंजन ने बताया कि पांचवें वेतन आयोग के तहत आने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए भी डीए मौजूदा 443 प्रतिशत से बढ़ाकर 455 प्रतिशत कर दिया गया है, जो एक जुलाई, 2024 से प्रभावी होगा।
बंगाल सरकार भी कर चुकी है बढ़ोतरी
पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार (Government of West Bengal) ने भी राजकीय कर्मचारियों को भत्ता देने का ऐलान किया था। पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने अपने बजट भाषण में कहा था कि राज्य सरकार एक अप्रैल, 2025 से राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) में चार प्रतिशत की वृद्धि करेगी। इससे राज्य सरकार के 10 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का कुल महंगाई भत्ता (Dearness allowance) बढ़कर 18 प्रतिशत हो जाएगा।
पंजाब सरकार ने भी लंबित भुगतान को दी मंजूरी
हाल ही में पंजाब सरकार (Punjab government) ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 14,000 करोड़ रुपये के लंबित बकाये का भुगतान करने की मंजूरी दे दी। सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक जनवरी 2016 से 30 जून 2022 तक की अवधि के लिए संशोधित वेतन, पेंशन एवं छुट्टी नकदीकरण के बकाया और एक जुलाई 2021 से 31 मार्च 2024 तक के महंगाई भत्ता के बकाया को जारी करने की मंजूरी दी।