बिग ब्रेकिंग

New Railway Route: राजस्थान के इन 2 जिलों से यूपी और बांद्रा टर्मिनस के बीच चलेगी नई ट्रेन, जानिए रूट डिटेल्स

Agro Haryana News, New Railway Route:रेलवे ने होली के मौके पर यात्रीभार देखते हुए कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रेल प्रशासन ने जोधपुर-गोरखपुर व बीकानेर से बांद्रा टर्मिनस के बीच विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

जोधपुर से गोरखपुर से बीच चलेगी विशेष ट्रेन

ट्रेन संख्या 04829 जोधपुर-गोरखपुर वीकली स्पेशल 6 से 27 मार्च तक (4 फेरे) जोधपुर से प्रत्येक गुरुवार को शाम 4.15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को रात 8.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04830 गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल 7 से 28 मार्च तक (4 फेरे) गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को रात 11.25 बजे रवाना होकर रविवार को 3 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

इस ट्रेन में कुल 18 डिब्बें होगें। यह ट्रेन मार्ग में मेडता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेन्द्रगढ, रेवाडी, गुडगांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर जं., बस्ती व खलीलाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

6 मार्च से बीकानेर से बान्द्रा टर्मिनस के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल गाड़ी संख्या 04713 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 6 से 27 मार्च तक (4 ट्रिप) बीकानेर से प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 3 बजे रवाना होकर शुक्रवार को दोपहर 1.40 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

7 मार्च से चलेगी बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर विशेष ट्रेन

ट्रेन संख्या 04714 बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल ट्रेन 7 से 28 मार्च तक (4 फेरे) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार को शाम 4 बजे रवाना होकर शनिवार को दोपहर 2.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 21 डिब्बें होंगे।

यह ट्रेन मार्ग में नोखा, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, लूनी, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड भीनमाल, रानीवाडा, भीलडी, महेसाना, साबरमती, नडियाद जं., आणंद, वडोदरा, उधना, वापी व बोरीवली आदि स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button