Haryana Railway Project: हरियाणा में 413 करोड़ की लागत से बिछेगी नई रेलवे लाइन, इन जिलों को होगा फायदा

Agro Haryana News: (Haryana Railway Project) रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की दिशा मे काम करते हुए हरियाणा सरकार द्वारा केंद्रीय रेल बजट में हरियाणा को 14 नए रेलवे प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी गई है।
जिसके चलते हरियाणा में कई मुख्य रेलवे लाइनों का दोहरीकरण किया जाएगा। रेलवे प्रोजेक्ट के चलते भिवानी डोभवाली रेलवे लाइन का दोहरीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि खाटूवास से नारनौल के बीच रेलवे लाइन के दौहरीकरण का काम आधा पूरा हो चुका है।
करोड़ो रुपए की लागत से तैयार होगे ये प्रोजेक्ट
हरियाणा में रेलवे लाइन की बेहतर कनेक्टिविटी करने की दिशा में काम करते हुए हरियाणा सरकार ने 714 करोड़ रूपए की लागत से रोहतक से पानीपत रेलवे लाइन का दोहरीकरण करने का फैसला लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि प्रोजेक्ट के चलते फिरोजपुर-भटिंडा, जाखल -हिसार और अस्थल बोहर से रेवाड़ी रेलवे लाइन को भी डबल किया जाएगा। जिस पर करोड़ो रूपए की लागत आने का अनुमान है।
इन प्रोजेक्ट पर काम हुआ शुरू
रेलवे लाइन की बेहतर कनेक्टिविटी करने के प्रोजेक्ट के तहत चूरू-सदुलपुर ब्राडगेज लाइन पर लूनी, समदारी, भिलड़ी के बीच सेक्शन पर 330 किलोमीटर (New Railline) रेलवे लाइन पर काम शुरू कर दिया गया है।
हरियाणा में यहां बिछेगी नई रेलवे लाइन
प्रोजेक्ट के तहत हरियाणा (Haryana) में नई रेलवे लाइन भी बिछाई जाएगी। जोकि हरियाणा के मनहेरू से बवानी खेड़ा के बीच बिछेगी। इसकी लंबाई 32 किमी होगी। जिस पर 413 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली (Delhi) से सोहना नूट फिरोजपुर झिरका अलवर रेल मार्ग पर 104 किमी लंबी नई रेलवे लाइन, हिसार से सिरसा वाया अग्रोहा फतेहाबाद,पानीपत से मेरठ के बीच नई रेलवे बिछाने का प्लान है।