UP New Airport: यूपी के इस जिले में 265.19 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा नया एयरपोर्ट, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण
Agro Haryana News, UP New Airport: उत्तरप्रदेश के लखीमपुर-खीरी के हवाई अड्डे पर नए एयरपोर्ट टर्मिनल का निर्माण होगा। इस एयरपोर्ट को 265.19 हेक्टेयर भूमि पर बनाए जाने का प्रस्ताव है। जिसके लिए अधिग्रहण प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है। अभी तक तकरीबन 60 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है।
नए टर्मिनल के विस्तार को लेकर सीएम सख्त
इस एयरपोर्ट के विस्तार के बाद दुधवा राष्ट्रीय उद्यान (Dudhwa National Park) में आने के लिए पर्यटकों को हवाई यात्रा की भी सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लखीमपुर-खीरी के पलिया कलां में स्थित हवाई अड्डे के विस्तार के निर्देश दिए थे। इस संबंध में कैबिनेट की बैठक में भी प्रस्ताव स्वीकृत किया जा चुका है। इसके बाद जिला प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज कर दिया है।
टुरिस्ट की संख्या में होगी बढ़ोतरी
पलिया में वर्ष 1996 में 1,753 मीटर लंबी व 50 मीटर चौड़ी हवाई पट्टी का निर्माण किया गया था। ईको-पर्यटन के मद्देनजर पलिया के पास ही स्थित दुधवा राष्ट्रीय उद्यान (Dudhwa National Park) में आने वाले पर्यटकों को हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध होने से पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी की उम्मीद की जा रही है। इसके विस्तार के लिए भूमि क्रय पर करीब 274.22 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है।
60 प्रतिशत तक भूमि का अधिग्रहण पूरा हुआ
योगी सरकार की कोशिश है कि इस हवाई अड्डे (New Airport In UP) का विस्तार कर कम से कम 72 सीटों वाले विमान को उतरने लायक बनाया जाए। पिछले सत्र में दुधवा में 56 हजार से ज्यादा पर्यटकों ने भ्रमण किया था।
राजस्व विभाग नियमित तौर पर भूमि अधिग्रहण के कार्यों की समीक्षा कर रहा है। लखीमपुर-खीरी की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि भूमि अधिग्रहण का 60 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है। बाकी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर तेजी से काम किया जा रहा है।