{"vars":{"id": "107609:4644"}}

Rajasthan के इन दो जिलों के विकास पर खर्च होंगे 100 करोड़ रुपए, सरकार से मिली मंजूरी

 Rajasthan के दो जिलों के विकास को 100 करोड़ रुपए के बजट की मंजूरी मिली है। दो जिलों मेवात क्षेत्र में 2 जिले अलवर व भरतपुर जिले शामिल किए गए है।
 

Agro Haryana News, Rajasthan: राजस्थान सरकार ने इस बार के बजट में मेवात क्षेत्र को विकसित करने के उद्देश्य से 100 करोड़ के बजट को मंजूरी मिली है। यह राशि इस क्षेत्र के आधारभूत संरचना को सुधारने व शिक्षा-चिकित्सा पर खर्च होगी। मेवात क्षेत्र में 2 जिले अलवर व भरतपुर जिले शामिल किए गए है। पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने इस क्षेत्र के विकास हेतु 20 करोड़ रुपए की घोषणा करी थी। इसके बाद अब बीजेपी सरकार ने 100 करोड़ रुपए का ऐलान किया है जिससे अलवर की 10 पंचायत समितियों के गांवों को फायदा होगा।

इस बजट से ये काम पूरे होंगे


इस बजट से सिंगल फेज बोरिंग, सीसी सड़क, कब्रिस्तान की चारदीवारी, हैंडपंप, ईंट खरंजा, कक्षा कक्ष निर्माण, जोहड़, तालाब, चेकडैम, बालिका छात्रावास, विद्युतीकरण आदि कार्य हो सकेंगे।

रामगढ़ क्षेत्र के सर्वाधिक गांव इस योजना से लाभान्वित होंगे। जिन गांवों में 10 फीसदी या उससे अधिक की आबादी मेव समुदाय की है, वे गांव इस योजना के दायरे में आएंगे।

कलेक्टर समिति की चैरमेन

मेवात विकास बोर्ड (Mewat Development Board) का गठन वर्ष 1980 में किया गया। इस बोर्ड का उद्देश्य मेव बाहुल्य इलाकों का विकास करना है। मेव बाहुल्य इलाकों में अलवर व भरतपुर जिले ही आते हैं। जिला स्तर पर मेवात विकास समिति (Mewat Development Committee) की चेयरमैन जिला कलक्टर हैं।

ऐसे में बजट का निर्धारण व कार्यों की मंजूरी उन्हीं के जरिए होती है। समिति सदस्यों की बैठक होती है और उसी में विकास का एजेंडा आता है। जिला परिषद की ओर से इसकी मॉनिटरिंग की जाती है।