{"vars":{"id": "107609:4644"}}

Relationship Tips: मर्दो की इन 4 आदतों पर कभी न करे यकीन,  करते हैं सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें.

कुचछ लडकियों को लगता हें की जो मर्दो उनसे मिठी मिठी बातें करते है वो उनसे प्यार करते है।लेकिन आज हम आपको पुरुषों के कुछ ऐसे लक्षण बताने वाले हैं, जो तय कर सकता है कि वे भले ही आपसे प्यार की बड़ी-बड़ी बातें करे सा जीवनभर निभाने का वादा करें, लेकिन शादी करने में विफल हो जाते हैं।आइए जानते है उन पुरूषों के बारें में...
 
Agro Haryana, नई दिल्ली: सच्चे प्यार की पहचान (identity of true love) कर पाना आसान नहीं होता है। कई बार आपको ऐसे पुरुष मिल जाते हैं, जो आपसे प्यार की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और आप उसे सच मानने लग जाते हैं। कहा जाता है कि प्यार करना जितना आसान होता है, उसे निभा पाना उतना ही मुश्किल होता है।

आज हम आपको पुरुषों के कुछ ऐसे लक्षण बताने वाले हैं, जो तय कर सकता है कि वे भले ही आपसे प्यार को जीवनभर निभाने का वादा करें, लेकिन शादी करने में विफल हो जाते हैं। ऐसे पुरुष शादी का नाम सुनकर ही भागने लगते हैं,

 क्योंकि उनके अंदर शायद वो हिम्मत नहीं होती जो एक लव रिलेशनशिप को लवमैरिज में बदल सकें। अपने पार्टनर के साथ अगर आप भी फ्यूचर के सपने संजो रही हैं, तो इन तरीकों से समझ लें कि आपका साथी शादी को लेकर सीरियस है भी या नहीं। कहीं ऐसा तो नहीं कि वह शादी का वादा करके वक्त आने पर आपको ना कहकर बड़ा झटका देने वाला है।

मां-बाप की मर्जी से करनी है शादी
कई ऐसे पुरुष होते हैं जो गर्लफ्रेंड तो चाहते हैं, लेकिन उनके साथ अपने भविष्य की प्लानिंग नहीं करना चाहते। ऐसे पुरुषों को लव मैरिज से ज्यादा सफल अरेंज मैरिज लगती है और वे सिर्फ अपनी माता-पिता की मर्जी से ही शादी करना चाहते हैं। हालांकि, इसका खुलासा वे आपके सामने रिलेशनशिप में आने के दौरान नहीं करते हैं और जब बात शादी की आती है तो आपसे दूरी बनाना शुरू कर देते हैं। आप ऐसे पुरुषों को उनकी बातचीत से ही परख सकती हैं।

माता-पिता से रिलेशनशिप को छिपाना
सालों तक रिलेशनशिप (relationship for years) चलने के बाद भी अगर आपका पार्टनर अपने पैरेंट्स को रिश्ते के बारे में बताने का इच्छुक नहीं दिखता है, तो समझ लीजिए की कुछ तो गड़बड़ है। अगर आपका पार्टनर अपने परिवार से रिलेशनशिप को छिपाए रखना चाहता है और आपसे भी ऐसा ही करने को कहता है,

 तो इस पर आपको थोड़ा सोचने की जरूरत है। मां-बाप को अपने प्यार के बारे में समय से समझाना जरूरी होता है, ताकि वक्त आने पर वे आपकी शादी के लिए आसानी से मान जाएं।

यही कारण है कि जो पुरुष पैरेंट्स के सामने अपनी बात खुलकर रखने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं, वे लव मैरिज के लिए भी अपने कदम नहीं बढ़ा पाते हैं।
 
सोसाइटी के हिसाब से चलना
जिन पुरुषों की आदत में समाज के हिसाब से चलना शामिल हो जाता है, वे प्यार तो कर लेते हैं, लेकिन अपनी इमेज को लेकर डर से कभी बाहर नहीं आ पाते हैं। इस तरह के पुरुषों को इस बात से सबसे ज्यादा फर्क पड़ता है कि लोग क्या कहेंगे, समाजवाले क्या सोचेंगे।

 ऐसे पुरुष अपने घरवालो के सामने प्यार की बात बोलने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं और आपसे रिश्ता तोड़ने को तैयार हो जाते हैं। आप हमेशा अपने पार्टनर के फ्रेंड्स के संपर्क में जरूर रहें, जहां से आपको उसकी सोच के बारे में पता चल सकता है।

​अपने पार्टनर को कैसे समझें?
कई पुरुषों की परवरिश इस तरह से की जाती है कि उन्हें घर का काम करने की आदत नहीं होती है। शादी को लेकर भी उनकी ये सोच होती है कि घर के हर काम से लेकर उनका काम भी पत्नी किया करेगी। अगर आप भी एक ऐसे पार्टनर के साथ हैं, 

जिसे घर-किचन के काम करने की आदत नहीं है और वह करना भी नहीं चाहता है, तो एक महिला होने के नाते इस पर आपको ध्यान देने की आवश्यकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कई पुरुषों को वर्किंग महिलाएं (working women) पसंद नहीं होती है।