{"vars":{"id": "107609:4644"}}

RC Upadhyay ने स्टेज पर लगाए हैवी ठुमके, नोटों कि हुई बरसात

हरियाणवी डांसर आर.सी. उपाध्याय का डांस वीडियो लोगों को दीवाना बना देते है. आरसी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होते है. आरसी के हैवी ठुमकों पर लोग फिदा हो चूके है. ये देखिए वीडियो
 

Agro Haryana, Digital Desk: डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की पॉपुलैरिटी देशभर में काफी ज्यादा हैं। लेकिन अब सपना चौधरी की ही तरह और भी कई हरियाणवी डांसर्स आ गई हैं

जो कि खूब धमाल मचाती दिखाई दे रही हैं। कई डांसर्स खूब लोकप्रिय भी हो गई हैं और लोग उनके डांस देखने के बाद खुद को झूमने से रोक ही नहीं पाते।

ये डांसर्स इतनी पॉपुलर हो गई है कि लोग अपनी जगह से उछलकर इनके साथ डांस करना शुरू कर देते हैं। ऐसी ही डांसर्स में से एक हैं आर.सी. उपाध्याय (RC Upadhyay), जो कि इन दिनों काफी धमाल मचा रही हैं।

लोगों की नजरें भी इनके डांस मूव्स पर ही आकर टिक जाती हैं। इसी बीच तड़कते-भड़कते डांस मूव्स वाला आर.सी. उपाध्याय का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

आर.सी. उपाध्याय (RC Upadhyay) इस वीडियो में भीड़ के बीच डांस कर रही हैं। आर.सी. उपाध्याय का डांस देखने के बाद लोग सीटी बजाने पर मजबूर हो गए हैं।

कई लोग तो एक्साइटेड होकर नोट उड़ाते ही नजर आ रहे हैं। एक बाद एक बीट के साथ आर.सी. उपाध्याय के डांस मूव्स और कातिलाना होते जा रहे हैं। आर.सी. उपाध्याय इस वीडियो में ‘घुंघट की फटकार’ ले बैठी गानें पर डांस करती नजर आ रही हैं।

इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है की किस अदा से इस गाने पर आर.सी. उपाध्याय डांस कर रही हैं और सिर्फ यही गाना नहीं आर.सी. दूसरे गानों पर भी डांस करके जवान दिलों की धड़कन बन चुकी है

जिस तरह से उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है उसे देख कर लगता है की आर.सी. उपाध्याय जल्द ही सपना के बराबर तक आ जाएंगी।

देखिए वीडियो ...

इस बात में कोई शक नहीं है की आर.सी. उपाध्याय के डांस मूव्स काफी बोल्ड हैं जिन्हें देख कर लोग दांतों तले ऊंगली भी दबा रहे हैं।

लेकिन जिस तरह से सपना को ऑडियंस ने एक्सेप्ट किया है, उसे देख कर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि आर.सी भी लम्बी पारी खेलने की तैयारी कर चुकी हैं।