Rajasthan Weather Change: अगले 24 घंटे में अचानक बदलेगा राजस्थान का मौसम, इन जिलों में जमकर होगी बारिश
Agro Haryana News, Rajasthan Weather Change: राजस्थान में अगले 24 घंटे में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. जयपुर समेत प्रदेश के तीन संभागों में अगले 24 घंटों में जमकर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
जयपुर मौसम केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के तीन जिलों में अगले 24 घंटों में मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा. बादल छाए रहने के साथ-साथ अगले कुछ दिनों तक गर्मी से भी राहत मिलेगी.
शेखावाटी अंचल में पारे में गिरावट होने पर मौसम का मिजाज सर्द रहा तो प्रदेश के अन्य शहरों में रात के तापमान में उतार चढ़ाव दर्ज किया गया।
ताजा पश्चिमी विक्षोप सक्रिय
जयपुर मौसम केंद्र की तरफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तरी ईरान और आसपास के क्षेत्र में एक लेटेस्ट पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हुआ है। इसके प्रभाव से उत्तर पश्चिम भारत में मौसम में अगले 24 घंटे में बदलाव होने की संभावना है।
26 फरवरी से 1 मार्च के दौरान राजस्थान समेत पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। प्रदेश में जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में भी इस दौरान बारिश होने की संभावना है।
अलवर व सीकर रहे सर्द शहर
बीती रात प्रदेश की राजधानी जयपुर के तापमान (Jaipur Weather Alert) में पारा एक डिग्री बढ़कर 14.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शहर में आज हवा की रफ्तार थमी रही और आसमान साफ होने पर सूर्योदय के साथ ही धूप की तपन भी महसूस हुई हालांकि शहर में सुबह शाम में हल्की ठंडक अब भी महसूस हो रही है।
बीती रात फलोदी 17.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान (Phalodi Weather) के साथ सबसे गर्म रहा। जबकि सीकर 9.0 और अलवर 9.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे सर्द शहर रहे।
रात के तापमान में उतार चढाव दर्ज
बीती रात अजमेर 12.6, बाड़मेर 16.4, भीलवाड़ा 11.5, बीकानेर 15.4, चित्तौड़गढ़ 12.7, चूय 13.0, जैसलमेर 16.6, जोधपुर 15.0, कोटा 14.0, पिलानी 11.5, श्रीगंगानगर 12.2 और उदयपुर में 13.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।