Rajasthan Land: राजस्थान के इस जिले में 2,232 करोड़ में बिकी कमर्शियल लैंड, सातवें आसमान पहुंची जमीन की कीमतें
Agro Haryana News: (Rajasthan Land) पिछले कुछ समय से भारत में जमीन के रेट्स में बढ़ोतरी देखने को मिली है। भविष्य की चिंता करते हुए लोग जमीन मे निवेश को सही ऑप्शन समझते है। एक्सपर्ट का मानना है कि फ्लैट के दाम के तुलना में जमीनों के रेट में तेजी से बढ़ोतरी होती है। एक्सपर्ट के अनुसार जमीन में किया गया निवेश कुछ ही सालों में डबल पैसा रिटर्न देने की क्षमता रखता है।
जमीन की बोली के दौरान ऐसा ही नजारा राजस्थान के अलवर जिले में देखने को मिला। जहां कमर्शियल लैंड खरीदने के लिए 2,232 करोड़ की बोली लगी। राजस्थान के अलवर में लगने वाली ये बोली देश में अब तक की सबसे महंगी बोली है। जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के अलवर में आवासन मंडी की अरावली विहार योजना के तहत कर्मशियल लैंड की निलामी की जा रही थी। जहां करोड़ो की बोली ने सभी को हैरान कर दिया।
ऐसे पहुंची करोड़ो में कीमत
जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के अलवर में आवासन मंडी की अरावली विहार योजना के तहत कर्मशियल लैंड की निलामी की जा रही थी। जहां एक आवेदक द्वारा 120 मीटर जमीन के लिए 82 लाख रूपए प्रति मीटर की बोली लगाई गई, जिसके बाद जमीन की कुल कीमत 98.40 करोड़ रुपए हो गई।
नीलामी के दौरान एक आवेदक द्वारा 36 मीटर की जमीन के लिए 62 करोड़ प्रति वर्ग मीटर की बोली लगाई गई जिसके चलते जमीन की कीमत 2,232 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। जानकारी के लिए बता दें कि इसमें हैरान होने वाली कोई बात नहीं है। राजस्थान में कुछ समय पहले भी इसी टाइप के लैंड के लिए इसी दर पर बोली लगाई गई थी।
भविष्य में ओर महंगी हो सकती है जमीन
जानकारी के लिए बता दें कि आवासन मंडल की ओर से तीन से पांच अक्टूबर के बीच 16 लैंड की नीलामी रखी गई थी। जिसके चलते यहां बड़ी संख्या में निवेशकों की भीड़ को देखा गया। जिसका कारण था कि निलामी ऐसी जमीन की हो रही थी जहां भविष्य में दाम ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है।
मीडिया जानकारी के अनुसार जमीन की इस निलामी में कुल 216 आवेदकों ने सिक्युरिटी अमाउंट जमा किया था। बोली के दौरान पहले दिन में करोड़ो में पहुंची बोली ने एक तरफ जहां लोगों को चौंका दिया वहीं जमीन के भाव सातवें आसमान पहुंच गए है।
इस टाइप की घटनाएं यह बताती हैं कि भारतीय रियल एस्टेट मार्केट में कितनी तेजी से बदलाव आ रहा है और निवेशकों के लिए मौके बढ़ रहे हैं।