Rajasthan के सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, 1 अप्रैल को सरकार खाते में भेजेगी मोटा पैसा
Rajasthan News: राजस्थान के उन कर्मचारियों के लिए अहम खबर है जो इस वित्तीय वर्ष रिटायर हो रहे है। रिटायर हो रहे कर्मचारियों की परिपक्व पॉलिसियों का भुगतान अप्रेल, 2025 के पहले सप्ताह में कर्मचारियों के बैंक खाते में सीधे जमा हो जाएगा।
Agro Haryana News, Rajasthan: राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को अगली 1 अप्रैल को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। राजस्थान में वित्तीय वर्ष 2025-26 में सेवानिवृत्ति पाने वाले सरकारी कर्मचारियों की स्टेट बीमा पॉलिसी 1 अप्रैल को मेच्युर होने जा रही है।
राजस्थान बीमा एवं प्रावधायी विधि विभाग (Rajasthan Insurance and Provisional Law Department) द्वारा इन सभी परिपक्व पॉलिसियों का भुगतान अप्रेल, 2025 के पहले सप्ताह में कर्मचारियों के बैंक खाते में सीधे जमा हो जाएगा।
विभाग दावा प्रपत्र सबमिट करने की अपील
राजस्थान राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के निदेशक धनलाल शेरावत ने बताया कि विभाग द्वारा संबंधित सभी बीमादारों के दावों का समय पर भुगतान करने के लक्ष्य से सेवानिवृत कर्मचारियों को राज्य बीमा विभाग के जिला कार्यालयों को ऑनलाइन एसआइपीएफ पोर्टल 3.0 (SIPF Portal 3.0) पर दावा प्रपत्र सबमिट करने के लिए अपील की जा रही है। दावा पपत्रों को भरने के लिए बीमादारों को मोबाइल पर एसएमएस के जरिए सूचित भी किया जा सकता है।
समझ ले जरूरी बात
जानकारी के लिए बता दे कि राजस्थान सरकार कर्मचारी बीमा नियम, 1998 के नियम 39(2) (1) में प्रावधानुसार है कि “बीमाकृत व्यक्ति को उसकी सेवानिवृत्ति (Retirement) के ठीक पश्चात् आने वाले 31 मार्च तक बीमे को जारी रखने की अपनी इच्छा व्यक्त करने का विकल्प “SIPF Portal 3.0" पर विद्यमान है। “ऐसी स्थिति में बीमाकृत राशि विस्तारित अवधि के बोनस सहित, उसकी सेवानिवृत्ति (Retirement) के ठीक पश्चात् आने वाले प्रथम अप्रेल को संदेय होगी।“
15 दिन पहले भेजे आवेदन
यदि कोई बीमाधारक इस विकल्प को लेना चाहता है तो वह अपने सम्बंधित जिले के राज्य बीमा विभाग (State insurance department) में सम्पर्क कर सकता है। यह विकल्प परिपक्वता की मूल तारीख के 15 दिन पहले भेजा जाना अतिआवश्यक है, क्योंकि इसके बाद यह सुविधा बंद कर दी जाएगी।