{"vars":{"id": "107609:4644"}}

Rajasthan: गोरी नागोरी ने स्टेज पर ऐसे हिलाया बदन, बूढ़े भी लगे नाचने 

Gori Nagori Dance: राजस्थान की गोरी नागोरी हरियाणा की सपना चौधरी को पीछे छोड़ती नजर आ रही है। यूट्यूब पर वायरल हो रहे है एक वीडियो में स्टार गोरी नागोरी ने स्टेज पर ऐसा डांस किया है। जिसको लेकर बूढ़े लोग भी नाचने को मजबूर हो गए है। 
 
Agro Haryana News: (Gori Nagori Dance) हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी के अलावा गोरी नागोरी भी हरियाणवी जगत में अपनी पहचान बना चुकी है। उनका डांस हर किसी को पागल और दीवाना बना देता है। फैंस की बात करें तो गोरी नागोरी को चाहने वालों की संख्या सपना चौधरी की तरह बहुत बड़ी है। जिसका कोई तोड़ नहीं है। गोरी नागोरी का डांस देखने के लिए लोग दूर दूर से आते है और स्टेज शो के दौरान उनके कार्यक्रम में भीड़ डांस देख अपना आपा खोने को मजबूर हो जाती है। 


करोड़ों की संख्या में फैंस

राजस्थान की गोरी नागोरी के चाहने वालों की संख्या हजारों में नहीं बल्कि लाखों और करोड़ों में है। यही कारण है कि डांसर का फोटो या वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। लोगों द्वारा उनके हर गाने को खूब प्यार दिया जाता है। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें गोरी नागोरी मंच पर डांस करती दिख रही हैं. जिनके साथ-साथ फैंस भी नाचने को मजबूर हो रहे हैं. आपने उनके लटके-झटके नहीं देखे तो सच में कुछ नहीं देखा. 

वायरल हुआ गोरी नागोरी का वीडियो 

सोशल मीडिया पर गोरी नागोरी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें गोरी नागोरी मंच पर डांस करती दिख रही हैं. जिनके साथ-साथ फैंस भी नाचने को मजबूर हो रहे हैं. वीडियो में गोरी नागोरी ले फोटो ले गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाती दिख रही हैं जिनके चाहने वाले भी साथ-साथ नाच रहे हैं. लहंगा और चोली में गोरी नागोरी (gori nagori) बहुत ही क्यूट दिखाई दे रही हैं. एक फैंस तो उनके साथ-साथ नाचने रहा है. इतना ही नहीं लोग भीड़ में खड़े होकर भी ठुमके लगाते हुए सीटी मारते दिखाई दे रहे है। 

<a href=https://youtube.com/embed/A07WhM4OAb8?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/A07WhM4OAb8/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

3 मिलियन से ज्यादा बार देखा देखा जा चुका वीडियो 

सोशल मीडिया पर गोरी नागोरी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसे अब तक तीन मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जानकारी के लिए बता दें कि वीडियो 2 साल पहले अपलोड किया गया है. फैंस तरह-तरह से कमेंट कर हौसला अफजाई कर रहे हैं जिनकी खूबसूरती पहली पसंद बनी हुई है. गोरी नागोरी ने इससे पहले भी जमकर डांस कर धमाल मचाने का काम किया है, जिनकी चाहत में हर कोई दीवाना हो जाता है.