{"vars":{"id": "107609:4644"}}

Rajasthan के 5 से ज्यादा जिलों में  सक्रिय हुआ न्यू पश्चिमी विक्षोभ, ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी आने की संभावना

New western disturbance: राजस्थान के मौसम को लेकर मौसम विभाग द्वारा ताजा पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार राजस्थान राजस्थान के दक्षिणी-पश्चिमी क्षेत्र के ऊपर एक साइक्लोन सर्कुलेशन बना हुआ है। वहीं मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राजस्थान में न्यू पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। जिसके चलते राजस्थान में कई जिलों में बारिश के आसार नजर आ रहे है। 
 

Rajasthan Weather News: (Rajasthan Ka Mausam) राजस्थान के मौसम को लेकर मौसम विभाग की ओर से अपना पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार राजस्थान एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है।

मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान के दक्षिणी पश्चिमी क्षेत्र के ऊपर एक साइक्लोन सर्कुलेशन बना हुआ है। जिसका असर राजस्थान के दक्षिणी पश्चिमी इलाकों में देखने को मिल रहा है। राजस्थान के मौसम के ताजा हालात देखते हुए मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

 

राजस्थान के इन जिलों में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के 5 से ज्यादा जिलों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। जिसमें राजस्थान के जयपुर, सीकर और झुंझुनू जिले का नाम शामिल है। मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान के इन जिलों में आज और कल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी आने की संभावना बनी हुई है।


राजस्थान के इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट

मौसम विभाग के द्वारा राजस्थान के जयपुर, चूरू, नागौर, अलवर और अजमेर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के इन जिलों में हल्की बारिश के साथ तेज आंधी आने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 19 और 20 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण बीकानेर, जयपुर सहित भरतपुर में हल्की बारिश हुई।