{"vars":{"id": "107609:4644"}}

Uttar Pradesh: यूपी के 57 गांवों से गुजरेगी नई रेलवे लाइन, मिलेगा मुआवजा

UP Railway Line: उत्तरप्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे कनेक्टिवटी बढ़ाने को लेकर उत्तरप्रदेश में नई रेलवे लाइन बिछाई जा रही है। जोकि यूपी के 57 गांवों से होकर गुजरेगी। जिसके बदले किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। 
 
Uttar Pradesh News: रेलवे यात्रियों को बेहतर सेवा देने और रेलवे कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा मे काम करते हुए उत्तरप्रदेश सरकार ने यूपी को नई रेलवे लाइन की सौगात दी है। उत्तरप्रदेश में बिछने वाली ये नई रेलवे लाइन 57 गांवों से होकर गुजरेगी। जिसके बाद उत्तरप्रदेश के आसपास के गांवों की तस्वीर बदली हुई नजर आएगी। 

परियोजना के तहत आने वाले समय में जिला मुख्यालय रेल मार्ग से जुड़ जाने के बाद परिवहन की समस्या दूर होगी। जिससे उत्तरप्रदेश के लोगों की गाड़ी फिर से दौड़ने लगेगी। उत्तरप्रदेश में बिछने वाली नई रेलवे लाइन से उद्योग धंधो के विकास को तेज गति मिलेगी। 


रेलवे कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए उत्तरप्रदेश में बिछाई जा रही नई रेलवे लाइन उत्तरप्रदेश के कई हिस्सों को आपस में जोड़ने और रेलवे यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने में खास योगदान देगी। 

Rajasthan New City: राजस्थान में यहाँ बसाया जाएगा नया शहर, ये 80 गाँव होंगे शामिल

क्षेत्रीय विकास को मिलेगी रफ्तार

परिेयोजना के तहत उत्तरप्रदेश में बिछने वाली नई रेलवे लाइन के लिए पुल का निर्माण, रेल पटरियों का विस्तार और अन्य बहुत से काम किए जाएंगे। रेलवे की ओर से इन कामों को परियोजना के तहत प्राथमिकता दी गई है ताकि जिला मुख्यालय को रेलवे लाइन से जोड़ा जा सके। इसके बाद क्षेत्रीय विकास को तेजी से रफ्तार मिलेगी। 

उत्तरप्रदेश के महराजगंज में नई रेलवे लाइन बिछने के बाद यहां यात्रियों को जहां बेहतर सुविधा मिलेगी वहीं दूसरी ओर रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक महराजंगज ऐसा जिला मुख्यालय है  जो अभी तक रेल सुविधा से अछूता है. 53 किमी लंबी इस नई रेल लाइन के लिए रेल मंत्रालय ने 57 गांव की 194 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी.


विकास के साथ रोजगार के अवसर पैदा करेगी नई रेलवे लाइन

इस क्षेत्र में स्टेशन बनेगा तो आसपास दुकानों के साथ होटल भी बनेंगे. इससे इलाके में विकास के साथ रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. परिवहन की समस्या भी दूर हो जाएगी. यानी आने वाले समय में क्षेत्र में बहुत कुछ बदल जाएगा.

मीडिया जानकारी के अनुसार रेलवे ने रोहिणी नदी पर रेल सेतु बनाने का टेंडर भी जारी कर दिया गया है. 429 करोड़ रुपये के टेंडर इसके लिए जारी किए जा चुके हैं.

बहुप्रतीक्षित रेल लाइन बिछ जाने के बाद पंजाब और दिल्ली से असम समेत पूर्वोत्तर के राज्यों की ओर चलने वाली ज्यादातर रेलगाड़ियों के इसी रास्ते से चलने की संभावना जताई जा रही हैं.