New Railway Line: राजस्थान व गुजरात के बीच बिछेगी 117KM लंबी नई रेलवे लाइन, इन 15 जगहों पर बनेंगे नए स्टेशन
New Railway Line: राजस्थान व गुजरात के बीच 117 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी। इस रेलवे लाइन पर 15 नए रेलवे स्टेशन भी बनाने का प्रस्ताव रखा गया है।
Agro Haryana News, New Railway Line: देशभर में लगातार रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने का प्रयास भारतीय रेलवे लगातार कर रहा है। रेलवे लगातार बड़े स्तर पर नए रेल लाइन बिछा रहा है जिससे लोगों को सुगम यात्रा का अनुभव प्राप्त हो सके। इसी क्रम में रेलवे राजस्थान व गुजरात राज्यों को जोड़ने के लिए 117 किलोमीटर लंबी रेलवे लाईन बिछाने जा रहा है।
नई रेल लाइन बिछाने के पीछे रेलवे विभाग का सीधा मकसद दोनों राज्यों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाकर व्यापार सम्बन्धों को पूरा किया जा सकें। प्रस्तावित नई रेल लाइन पर 15 स्टेशन बनेंगे। इनमें से 8 क्रॉसिंग और 7 हाल्ट स्टेशन का निर्माण होगा। इससे रेल लाइन (Rajasthan Gujarat Railway Line) के पास लगे वाले गांवो के लोगों को काफी फायदा होगा।
इस रेल लाइन के लिए सिविल कार्य, ब्लास्ट आपूर्ति, ट्रैक कार्य, टनल का काम, ब्रिज तथा स्टेशन बिल्डिंग सहित अन्य कार्यों के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस 117 किलोमीटर लंबी रेल लाइन पर तकरीबन 3 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
इस नई रेल लाइन का निर्माण होने पर राजस्थान और गुजरात के बीच कई धार्मिक स्थलों को रेलवे कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा। इसका निर्माण कार्य तेज गति से किया जा रहा है। 15 स्टेशन बनाए जाने पर आसपास के लोगों का दोनों राज्यों के बीच आवागमन काफी सरल हो जाएगा। इसके साथ ही लोगों के समय की काफी बचत होगी।
2022 में मिल चुकी है हरी झंडी
उत्तर पश्चिम में रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (PRO) कैप्टन शशी किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात और राजस्थान के बीच तरंगा हिल- अंबाजी- आबू रोड नई रेल लाइन (Taranga Hill- Ambaji- Abu Road new railway line) का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस रेलवे लाइन को वर्ष 2022 मैं मंजूरी मिल गई थी। तकरीबन 3 हजार करोड रुपए की लागत से 117 किलोमीटर लंबी तरंगा हिल- अंबाजी-आबू रोड नई रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है।
राजस्थान और गुजरात के बीच तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड नई रेल लाइन (Taranga Hill- Ambaji- Abu Road new railway line) के बेरठा से अम्बा महुडा तक 61 किलोमीटर भाग में सिविल कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त अम्बा महुडा रोड के मध्य स्थित घाट क्षेत्र में टनल ब्रिज स्टेशन बिल्डिंग में अन्य कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। नई रेल लाइन (New Railway Line) के निर्माण कार्यों का उत्तर पश्चिम रेलवे के महा प्रबंधक अमिताभ ने इस महीने की शुरुआत में अधिकारियों के साथ आबू रोड- अंबाजी रेलखण्ड का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने नई रेल लाइन (Rajasthan To Gujarat Train) की प्रगति की समीक्षा की ओर अधिकारियों को जरूरी आदेश दिए थे। तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड नई रेल लाइन परियोजना कनेक्टिविटी बढ़ाने और राज्यों की गतिशीलता में सुधार करने में अहम भूमिका निभाएगी। साथ ही व्यापार को काफी बढ़ावा मिलेगा और वहीं पर्यटकों को भी आवागमन में काफी आसानी होगी।
15 स्टेशन बनाए जाएंगे
राजस्थान और गुजरात के बीच तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड नई रेल लाइन (Taranga Hill- Ambaji- Abu Road new railway line) पर कुल 15 रेलवे स्टेशन प्रस्तावित है। इनमें से 8 क्रॉसिंग और 7 हाल्ट स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। वही रेल लाइन पर 11 टनल, 54 बड़े पुल, 151 छोटे पुल, 8 रोड ओवर ब्रिज़, 54 रोड अंडर ब्रिज़ यह सीमित ऊंचाइयों के पल होंगे। गुजरात का अंबाजी देश का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है।
यहां पर हर वर्ष देश के साथ-साथ विदेश से भी लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं। इस नई रेल लाइन के निर्माण से नए इलाकों को रेल कनेक्टिविटी मिलेगी साथी गुजरात और राजस्थान के पर्यटन और धार्मिक स्थलों का रेल परिवहन से आपसी संपर्क होगा।
यहाँ बनेंगे नए स्टेशन
गुजरात और राजस्थान के बीच 117 किलोमीटर लंबी रेल लाइन (Railway Line) राजस्थान के सिरोही जिले और गुजरात के साबरकांठा, बनासकांठा और महेसाना से होकर गुजरेगी। इसमें इन 15 जगहों आबूरोड, सियावा, कूई, पार्लिछापरी, अंबाजी, पताछापरा, अंबामहूदा, हादद, रुपपुराई, दलपुरा, चौरासन, मुमानवास, सतलासना, तरंगाहिल और वरेथा पर स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। इस रेल लाइन का निर्माण हो जाने से इलाके में औद्योगिक धंधे विकसित होंगे और क्षेत्र का समग्र सामाजिक आर्थिक विकास होगा।