{"vars":{"id": "107609:4644"}}

New GSS Rajasthan: राजस्थान में अब मिलेगी बिना कटे बिजली, इन गांवों में लगेंगे नए GSS

New GSS Rajasthan: राजस्थान में गर्मी ने दस्तक दे दी है। गर्मी में राजस्थान में पावर कट की समस्या का सामना आमजन को न करना पड़े इसके लिए वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बड़ी घोषणा करते हुए राजस्थान के गांवों में नए GSS स्थापित करने का ऐलान किया है।

 

Agro Haryana News, New GSS In Rajasthan: राजस्थान के ग्रामीण अंचलों के लिए बड़ी खुशखबरी है। गर्मी आने के साथ ही राजस्थान में बिजली कटौती की समस्या का सामना आमजन को करना पड़ता है। ऐसे पावर कट से राहत के लिए सरकार ने बजट में बड़ी घोषणा करते हुए राजस्थान के गांवों में नए GSS स्थापित करने का ऐलान किया है। 

नई घोषणा के बाद नागौर में 765 केवी के GSS का निर्माण किया जाएगा। वहीं राज्यभर में 400 केवी के 5, 220 केवी के 13, 132 केवी के 28 और 33/11 केवी के 133 जीएसएस के निर्माण एवं विद्युत लाइनों के विस्तार संबंधी कार्य किए जाएंगे।

इसके अलावा जयपुर के आमेर, फलोदी के देचू, बांसवाड़ा, सवाईमाधोपुर, कोटा के डेहरा में 400 केवी के GSS का निर्माण किया जाएगा।

इन गांवों में बनेंगे 220 केवी के नए जीएसएस


राजस्थान के बबंलू (लूणकरणसर)-बीकानेर, ग्राम भोपा-जैसलमेर, बालेसर (शेरगढ़)- जोधपुर में 220 केवी के GSS स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा पलाना-बीकानेर, पोकरण-जैसलमेर, हेमड़ा- झालावाड़, लांबा जाटान (मेड़ता)- नागौर सहित 13 GSS को 220 केवी जीएसएस में क्रमोन्नत किया जाएगा।

132 KV के बनाए जाएंगे 28 GSS

हाथीभाटा-अजमेर, भोजपुरा, कठूमर-अलवर, बावड़ीकलां (चौहटन), अगासड़ी (शिव)-बाड़मेर, आरपीएल नगर-भीलवाड़ा, गेमनापीर रोड-बीकानेर, गिदानी (दूदू), कानोता-जयपुर, जाखल (नवलगढ़), छावसरी (उदयपुरवाटी)-झुंझुनूं, कापरडा सेज (बिलाड़ा)-जोधपुर, घंटियाली-फलोदी, चेचट (रामगंजमंडी)-कोटा, रावला (अनूपगढ़)- श्रीगंगानगर सहित 28 जगहों पर 132 केवी के GSS का निर्माण किया जाएगा।

133 KV के इन गांवों में स्थापित होंगे नए जीएसएस

राजस्थान बजट बजट भाषण 2025 में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि तिलोरा (पुष्कर)-अजमेर, बरड़िया बालाजी, छजावा (अटरू), भुवाखेड़ी (छबड़ा), टांचा (छीपाबड़ौद), दुर्जनपुरा, सिमलोद-बारां, तारातरा मठ, मुकने का तला (चौहटन), खोखसर, केशुम्बला (बायतू), गांगापुरा (शिव)-बाड़मेर, अन्नपूर्णा माताजी, होडू (सिवाना)-बालोतरा, खजूरा कोटड़ा, कुशलगढ़ नगर, पनासी छोटी-बांसवाड़ा, मैरथा, बिनऊआ (बयाना), लालपुर, धानोता, गगवाना (नदबई), बछामदी, माडौनी, अघापुर (सेवर), बारहमाफी (उच्चैन)-भरतपुर, बढ़ेसरा मोरोली, लहरवाड़ा (नगर)-डीग, गोविन्दपुरा (आसींद), रेडवास (जहाजपुर), जलीन्द्री (मांडलगढ़)-भीलवाड़ा, डेलवा, हेमासर-फांटा (डूंगरगढ़), तख्तपुरा, सत्तासर (खाजूवाला)-बीकानेर, सहेला (रतनगढ़), लुहारा (सुजानगढ़), कंवलासर, सोनपालसर (सरदारशहर), नेठवा (तारानगर)-चूरू, टुडियाना, समलेटी (महुवा), भाण्डारेज, श्यालावास (सिकराय)-दौसा में 33/11 केवी के जीएसएस स्थापित किए जाएंगे।

इसके अलावा सागवाड़ा, दिवड़ा छोटा, करावड़ा-डूंगरपुर, जारह-धौलपुर, गाड़ौता (दूदू), धौला, गुवारड़ी (जमवारामगढ़)-जयपुर, मोरदा, जगदीशपुरा-कोटपूतली बहरोड़, खेतासर-फांटा व बादरिया (पोकरण), हाबुर, उगवा-जैसलमेर, ओसाव (पिड़ावा), धतूरिया कलां (झालरापाटन)-झालावाड़, मुकुन्दगढ़-झुंझुनूं, ताली (मासलपुर), महस्वा (टोडाभीम)-करौली, मांझी, निम्बोलाकलां (डेगाना), टालनियाऊ, गौरव (जायल), कालियास, भोजास (खींवसर)-नागौर, डेंडा, गुड़ा ऐंदला (सुमेरपुर)-पाली, धांसरिया, जालपा (भीम)-राजसमंद; जूनी-बड़ावली, गींगला-सलूम्बर, मामडोदा, सांवराद- डीडवाना कुचामन; जाजुसन (सांचौर)-जालोर, थड़ी, चूली (गंगापुरसिटी)-सवाई माधोपुर, शिश्यू (दांतारामगढ़)-सीकर, चैनपुरा (निवाई)-टोंक सहित प्रदेश में कुल 133 जीएसएस बनाए जाएंगे, जो कि 33/11 केवी के होंगे।