MP New Project: एमपी के इन 8 गांवों से गुजरेगी नई सड़क,जमीनों का होगा अधिग्रहण
Agro Haryana News (MP New Road) मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में नई सड़क के निर्माण के लिए कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते लोगों के लिए इस सड़क को काफी चौड़ा बनाया जा रहा है। इसमें मार्ग में आने वाले कई गांव के लोगों को सुविधा मिलने वाली है। बता दें कि इस परियोजना को पूरा करने के लिए सरकार ने प्रस्ताव के लेकर मंजूरी दी गई है।
इंदौर में होगा 15 किलोमीटर लंबी सड़का का निर्माण-
इंदौर शहर में इस मार्ग को जाने वाली रूट पर नई सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इसके निर्माण के लिए सड़क को 15 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा। बताया जा रहा हैं सड़के के लंबे होने के साथ-साथ 75 मीटर चौड़ा होने वाला है। सरकार ने कार्बन न्यूट्रल से सड़क को निर्माम करने वाली है।
इस 8 गांवों की जमीनों का होगा अधिग्रहण-
मध्य प्रदेश के इस शहर में नई सड़क के निर्माण करने के लिए इन 8 गांवों के जमीनों को अधिग्रहण किया गया है। मार्ग में आने वाले सभी गांवों को सड़क की सुविधा मिलने वाली है। इस शहर की और लोगों को आना-जाना काफी आसान होने वाला है। इसी के चलते इस सड़के आसपास में ही हाईटक शहर को भी बसाया जाएगा। सिटी सैंटर जैसी हाईटेक शहर में सुविधा मिलने वाली है।
राज्य में चल रही इस परियोजना के साथ हाईटेक शहर को बसाने के लिए भी साथ ही निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। आने वाले समय में लोगों को जल्द ही लाभ मिलने वाला है। मिली जानकारी से बता दें कि अगले 2 से 3 सालों के अंदर ही इस सड़क के साथ-साथ हाईटेक शहर को भी विकसित किया जा सकता है।