MP New City: एमपी में दुबई की तर्ज पर 2 हजार करोड़ की लागत से बसेगा नया शहर
Agro Haryana News: (New City) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट चल रहा है। जिसका आज अंतिम दिन था। समिट के समापन के अवसर पर अमित शाह भी कार्यक्रम में पहुंचे। जानकारी के लिए बता दें इससे पहले कार्यक्रम में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल और गजेंद्र सिह शेखावत भी शामिल हो चुके है।
समिट के समापन के अवसर पर टूरिज्म को संबोधित करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव द्वारा एमपी में नया शहर बसाने की धोषणा की गई। एमपी में बसने वाला ये नया शहर दुबई की तर्ज पर तैयार होगा।
3300 हेक्टेयर में बनकर तैयार होगा एमपी का नया शहर
टूरिज्म को संबोधित करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि जल्द ही एमपी के उज्जैन में नया धार्मिक शहर बसाया जाएगा। जोकि 3300 हेक्टेयर में बनकर तैयार होगा। एमपी में बसने वाला यह नया शहर दुबई की तर्ज पर तैयार होगा। जहां स्कूल कॉलेज के अलावा अस्पताल जैसी सभी जरूरी सुविधाएं देखने को मिलेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि सिंहस्थ 2028 को देखते हुए साधु संतो और शंकराचार्य को स्थायी रूप से जमीन दी जा रही है। इस जमीन पर एमपी का ये नया शहर बसाया जाएगा। एमपी में बनने वाले इस नए शहर में साधुओं के लिए आश्रम और धर्मशाला का निर्माण भी किया जाएगा। एमपी में बसने वाले नए शहर पर दो हजार करोड़ की लागत आने का अनुमान है।
एमपी के नए शहर में मिलेगी ये सुविधाएं
जानकारी के लिए बता दे कि एमपी में बसने वाला नया शहर सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखकर बसाया जा रहा है। यहां पर आपको 200 फीट तक चौड़ी सड़कें और स्कूल, कॉलेज जैसी सभी जरूरी सुविधाएं देखने को मिलेगी। एमपी में बसने वाले इस नए शहर की जिम्मेदारी यूडीए को दी गई है।
सीवर सिस्टम और बिजली लाइनें होगी अंडरग्राउंड
यूडीए अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार प्रोजेक्ट के अंतर्गत एमपी में नया शहर बसने जा रहा है। एमपी के इस नए शहर में अंडरग्राउंड सीवर सिस्टम होगा और बिजली लाइनें भी अंडरग्राउंड होंगी। यहां बारिश के पानी की निकासी की अत्याधुनिक व्यवस्था होगी। यूडीए इसके लिए सर्वे पूरा कर चुका है। अगले 3 सालों में यह नगर आकार ले लेगा।