Most Popular IAS: भारत की ये महिला IAS सेलिब्रिटी से नहीं है कम, इंस्टा पर है लाखों फॉलोवर्स
Agro Haryana, New Delhi Social Media Celebrity IAS: आईएएस टीना डाबी सोशल मीडिया स्टार हैं. टीना डाबी ने पहले अटेम्प्ट में यूपीएससी टॉप किया था. वह इस समय राजस्थान के जैसलमेर की कलेक्टर हैं.
इंस्टाग्राम पर उनके डेढ़ मिलियन से अधिक फॉलोवर हैं. वह इंस्टाग्राम पर अक्सर ही तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वह कभी अपनी पर्सनल लाइफ तो कभी काम को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.
आईएएस श्रुति देशमुख की यूपीएससी में ऑल इंडिया पांचवीं रैंक थी. श्रुति ने यह कामयाबी पहले अटेम्प्ट में हासिल की थी. वह 2019 बैच की एमपी कैडर की आईएएस हैं. श्रुति देशमुख भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर 2.1 मिलियन फॉलोवर हैं.
आईएएस अभिषेक सिंह भी एक सेलिब्रिटी हैं. वह प्रशासनिक अधिकारी होने के साथ एक्टर भी हैं. वह रैपर बी प्राक और बादशाह के कई पापुलर वीडियो को फीचर कर चुके हैं. वह वेब सीरीज दिल्ली क्राइम सीजन-2 में भी नजर आ चुके हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 3 मिलियन फॉलोवर हैं.
आईएएस अतहर आमिर इस वक्त श्रीनगर के म्युनिसिपल कमिश्नर और श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 739K फॉलोवर हैं. अतहर आमिर भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं.
आईएएस सोनल गोयल भी सोशल मीडिया सेलिब्रिटी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 779K फॉलोवर हैं. 2008 बैच की आईएएस सोनल गोयल मूलत: हरियाणा के पानीपत की हैं. सोनल हरियाणा कैडर की आईएएस हैं.
आईएएस निशांत जैन ने हिंदी मीडियम से यूपीएससी टॉप किया था. उनकी ऑल इंडिया 13वीं रैंक थी. 2015 बैच के आईएएस निशांत जैन के इंस्टाग्राम पर 362K फॉलोवर हैं. निशांत जैन इस वक्त राजस्थान के जालोर जिले के डीएम हैं. उन्होंने एक किताब भी लिखी है. जिसका नाम है- कभी गांव, कभी कॉलेज.
हिमांशु कौशिक 2017 बैच के आईएएस अफसर हैं. यूपीएससी में उनकी ऑल इंडिया 75वीं रैंक थी. उन्होंने यह कामयाबी अपने पहले ही प्रयास में हासिल की थी. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले हिमांशु कौशिक के इंस्टाग्राम पर कुल 215K फॉलोवर हैं.
आईएएस सौम्या शर्मा चांडक ने महज 16 साल की उम्र में ही 90-95% सुनने की शक्ति खो दी थी. 2018 बैच की आईएएस सौम्या शर्मा महाराष्ट्र कैडर की अधिकारी हैं. उनके पति अर्चित चांडक आईपीएस हैं. यह जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है. सौम्या के इंस्टाग्राम पर 248K फॉलोवर हैं.
आईएएस बी चंद्रकला की पहचान एक तेजतर्रार प्रशासनिक अधिकारी की है. उनके सोशल मीडिया पर 6000 से अधिक फॉलोवर हैं. बी चंद्रकला 2008 बैच की यूपी कैडर की आईएएस अधिकारी हैं.
उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी दीपक रावत ने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा क्रैक की थी. रावत 2007 बैच के आईएएस हैं. उनकी ऑल इंडिया 12वीं रैंक थी. दीपक रावत के इंस्टाग्राम पर 52.1K फॉलोवर हैं.