Mahindra Scorpio Classic Price: साढ़े 17 लाख में मिल रहा है इन शानदार 9 सीटर एसयूवी का टॉप मॉडल, जानिए क्या है वेटिंग पीरियड
कंपनी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के आधार पर अब महिंद्रा स्कॉर्पियों के वेटिंग पीरियड में कुछ कमी आई है लेकिन इसके बाद भी आपको इस एसयूवी की डिलीवरी के लिए कम से कम एक महीना इंतजार करना पड़ सकता है। आइए जानते है महिंद्रा स्कॉर्पियों की डिलीवरी को लेकर कितना करना पड़ेगा इंतजार
क्या है महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक का वेटिंग पीरियड?
अगर आप भी महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक खरीदने का प्लान बना रहे है तो आपको कम से कम एक महीने का इंतजार करना पड़ सकता है। कंपनी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के आधार पर बता दें कि महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के S वैरिएंट और S11 वैरिएंट के लिए आपको एक महीने का इंतजार करना पड़ सकता है। स्कॉर्पियो क्लासिक केवल दो वैरिएंट्स S और S11 में आती है और दोनों का वेटिंग पीरियड 1 महीने तक है।
क्या है महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत?
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के कीमत की बात करें तो इसकी प्राइस 13.62 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 17.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। सिटिंग कैपेसिटी की बात करें तो ये एसयूवी 7 सीटर और 9 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। अगर आप भी एक एसयूवी खरीदना चाह रहे है महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक आपके लिए सही ऑप्शन साबित हो सकता है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में ग्राहकों को मिलता है शानदार इंजन
इंजन के मामले में महिंद्रा हमेशा से ही आगे रहा है। अपनी भौकाली एसयूपी महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में कंपनी ने 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया है, जो 132PS की पावर और 300NM का टॉर्क जेनरेट करने में भी सक्षम है। इसमें इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक मिलते है ये शानदार फीचर्स?
भारत में लोग महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक फीचर्स के मुकाबले भौकाल के लिए लेते है। अगर महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, ब्लूटूथ और ऑक्स कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और LED DRLSs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट शामिल हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ABS और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।