{"vars":{"id": "107609:4644"}}

IAS Interview Questions: लड़की के किस अंग पर पसीना नहीं आता? जवाब जानकर चकरा जाएगा सिर 

IAS Interview Questions: यूपीएससी की परिक्षा पास करके एक अफसर बन पाना भले ही काफी मुश्किल काम है, लेकिन अगर आप कड़ी मेहनत और लगन से कोशिश करें तो आप भी इस परिक्षा को पास करके अपने अफसर बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको इंटरव्यू राउंड के दौरान पूछे जाने वाले कुछ सवालों के जवाब दिए गए हैं। 
 

Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली: इस परीक्षा को पास करने के लिए कैंडिडेट्स को बहुत मेहनत करना होती हैं। और वही इस परीक्षा को पास कर पाता है जो पूरी लगन और मेहनत से तैयारी करता है। लिखित परीक्षा तो हर कोई पास कर लेता है लेकिन जब बात आती है इंटरव्यू की तो अच्छे अच्छों की बोलती बंद हो जाती हैं.

सवाल- शरीर का ऐसा कौन सा अंग है, जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता?

जवाब- इस सवाल का सही जवाब है "आंख" शरीर का ऐसा अंग होता है, जो बचपन से बूढ़े होने तक नहीं बढ़ता है।

सवालः वो कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और मर्द छुपाता है?

जवाबः अक्सर इस तरह का सवाल सुनने के बाद दिमाग थोड़ा घूम जाता है परंतु ये सवाल दिखने में जितना कठिन है इसका जवाब भी उतना ही सरल है. इसका सही जवाब है "पर्स" औरत हमेशा पर्स दिखा कर चलती है लेकिन मर्द छुपा के चलते हैं

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो हमें एक बार फ्री मिलती है लेकिन दूसरी बार नहीं?

जवाब : दांत

सवाल : अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं, तो आप क्या करेंगे?

जवाब : मुझे बहुत खुश होगी, क्योंकि मैं अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं ढूंढ सकता।

सवाल : अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोस करता है तो प्रपोस करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?

जवाब : नही सर। आईपीसी के किसी भी सेक्‍शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है।

सवाल : अगर कोई लड़का आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी?

जवाब : महिला उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें यह ट्रेनिंग में बताया जाएगा की विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बर्ताव करना है।

सवाल- अगर आपको पता चले कि आपकी पत्नी का किसी दूसरे शख्स के साथ अफेयर है तो आप क्या करोगे?

जवाब- इस सवाल का जवाब देते हुए उम्मीदवार ने कहा कि "सर, मैं एडल्टरी के लिए धारा-497 में प्रावधान के तहत गैर पुरुष के ऊपर पत्नी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगाकर केस करूंगा। 

इस धारा से उस पुरुष के खिलाफ केस किया जा सकता है। साथ ही हमारे रिश्ते फिर से संभल जाए, इसके लिए मैं अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश करूंगा।

सवाल- वो कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और मर्द छुपाता है?

जवाब- अक्सर इस तरह का सवाल सुनने के बाद दिमाग थोड़ा घूम जाता है परंतु यह सवाल दिखने में जितना कठिन है इसका जवाब भी उतना ही सरल है। इसका सही जवाब है "पर्स"। औरत हमेशा पर्स दिखा कर चलती है लेकिन आदमी पर्स छिपाकर चलता है।

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती है ?

जवाब : मिर्च जवानी में हरी होती है और बुढ़ापे में लाल हो जाती है।

सवाल- कौन सी ऐसी चीज है जो लड़कियां बिना पैसे लिए नहीं देती?

उत्तर- शादी के दिन दूल्हे के जुते.

सवाल – मनुष्य़ के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?

जवाब – आइब्रो यानि भौंहे।

सवाल – शरीर का कौन सा अंग जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले ही चला जाता है?

जवाब – हमारे दांत जन्म के बाद आते है और मृत्यु से पहले ही टूट जाते हैं ।

सवाल: औरत का ऐसा कौन सा रूप है जो सबको दिखता है लेकिन खुद उसका पति वह कभी नहीं देख पाता?

उत्तर- विधवा रूप।

सवाल – शरीर के किस हिस्से पर पसीना नही आता ?

जवाब – होठों पर पसीना नहीं आता ।