{"vars":{"id": "107609:4644"}}

Haryana Ka Mausam: हरियाणा में 26 दिसंबर से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, 27 को गिर सकते है ओले

Haryana Weather Alert: हरियाणा में कल यानि सोमवार को मौसम ने करवट बदली जिस कारण हरियाणा के कई जिलों में सुबह से शाम तक हल्की बारिश दर्ज की गई। शाम को मौसम सुहाना नजर आया। मौसम विभाग (weather alert) की ओर से हरियाणा को लेकर जारी पूर्वानुमान के अनुसार हरियाणा (haryana) में 26 दिसंबर को दोबारा से पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) का का असर देखने को मिलेगा। वहीं मौसम विभाग की ओर से 27 दिसंबर को हरियाणा में ओले गिरने की संभावना जताई गई है। आइए नीचे खबर में जानते है आने वाले दिनों में कैसा रहेगा हरियाणा का मौसम
 
Agro Haryana: डिजिटल डेस्क, हरियाणा, हरियाणा में 23 दिसंबर को मौसम के करवट लेने के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में बरसात हुई है। प्रदेश में कुल 1.6 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है। एक बरसात से ही दिसंबर में बरसात की कमी आधी से ज्यादा धुल गई है। एक से 24 दिसंबर तक प्रदेश में 2.2 मिलीमीटर बरसात (Rain alert) हुई है, जबकि सामान्य बरसात 3.9 मिलीमीटर होती है। अब सामान्य से 45 फीसदी तक कम बरसात हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अब 26 दिसंबर से फिर मजबूत पश्चिम विक्षोभ असर दिखा सकता है। इससे 27 दिसंबर को प्रदेश के कई इलाकों में बरसात के साथ ओले गिरने की संभावना भी नजर आ रही है।  

हरियाणा में 25 दिसंबर की रात से बदलेगा मौसम, 27 को ओले गिरने की चेतावनी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार खासकर जीटी बेल्ट के जिलों में बरसात के आसार ज्यादा देखने को मिलेगा। जिस कारण कुछ इलाकों में इस अवधि के दौरान ओले भी पड़ सकते हैं, 25 दिसंबर को रात के तापमान में दो डिग्री की कमी आ सकती है, जबकि 26 दिसंबर को पश्चिम विक्षोभ के असर के बाद रात के तापमान में दो से चार डिग्री की बढ़ोत्तरी होने की संभावना बन सकती है। इस दौरान पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से ठंडक बढ़ेगी और इसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल सकता है। 

हरियाणा के रात के तापमान में 0.6 डिग्री की कमी

मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा प्रदेश में रात के तापमान में औसतन 0.6 डिग्री की कमी दर्ज की गई है। हालांकि अभी भी रात का पारा सामान्य से ढाई डिग्री तक ज्यादा है। हिसार के बालसमंद में सबसे कम 7.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। रोहतक में सबसे अधिक 11.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।