{"vars":{"id": "107609:4644"}}

Dussehra : दशहरे के दिन इन कामों को करने से पलट जाएगी किस्मत, नौकरी और व्यापार में होगी उन्नति

इस साल दशहरे का त्यौहार 24 अक्तूबर को मनाया जाएगा. इस त्यौहार को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था. यह त्यौहार अच्छाई की बुराई पर जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस दिन कुछ कार्यों को करने से आपकी किस्मत पलट जाएगी. आइए, नीचे खबर में जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
 

Agro Haryana, New Delhi : दशहरे के दिन भगवान राम ने रावण का वध कर लंका युद्ध में जीत हासिल की थी. उनके जीत के उपलक्ष्य में यह त्योहार मनाया जाता है, इसलिए इस दिन को विजयादशमी भी कहते हैं. वैसे यह त्योहार असत्य पर सत्य के जीत पर रूप में भी देखा जाता है.

यानी कि झूठ या बुराई कितनी भी ताकतवर हो, आखिर में सत्य और अच्छाई की ही जीत होती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन कुछ उपाय किए जाएं तो बिगड़ी हुई किस्मत संवरने लगती है और कई तरह के संकटों से छुटकारा मिलता है.

संकट 

दशहरे के दिन रावण दहन के बाद उसकी राख को सरसों के तेल में मिलाकर घर में हर जगह छिड़क देना उत्तम माना जाता है. ऐसा करने से घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बना रहता है.

हर संकट से मुक्ति के लिए सुबह के समय हनुमानजी को गुड़-चने का भोग लगाएं और शाम के समय लड्डूओं का भोग लगाएं और उनसे अपनी रक्षा की प्रार्थना करें.

नकारात्मकता

दशहरे के दिन रावण दहन से पहले मां दुर्गा की सहायक योगिनीं जया और विजया की पूजा करनी चाहिए. इसके बाद शमी के पेड़ की पूजा करनी चाहिए.

शमी के पेड़ के नीचे दीपक जलाना चाहिए और मां दुर्गा की पूजा में शमी के पत्ते अर्पित करने चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक लाभ होता है और कार्यों में आ रही बाधा भी दूर होती है.

उन्नति 

दशहरा के दिन अपराजिता की पूजा करते हुए ‘ओम विजयायै नमः’ मंत्र का जप करते हुए 10 फल चढ़ाएं और फिर उनको प्रसाद में बांट दें. इस पूजा को आप दोपहर के समय करें.

इसके बाद एक झाड़ू लें और शाम के समय में उसको मंदिर में दान कर दें. इससे धन संबंधित समस्या खत्म होती है और नौकरी व व्यापार में उन्नति होती है.

प्रतिस्पर्धा 

कारोबार में उन्नति के लिए दशहरे के दिन एक नारियल लें और उसको सवा मीटर पीले कपड़े में लपेट लें. फिर एक जोड़ा जनेऊ, सवा पान और मिष्ठान के साथ राम मंदिर में चढ़ा दें. ऐसा करने से व्यापार में प्रतिस्पर्धा कम हो जाती है.

परिवार 

दशहरे के दिन से लगातार 51 दिनों तक हर रोज गाय व कुत्ते को बेसन का लड्डू खिलाएं. ऐसा करने से पारिवारिक समस्या, वैवाहिक समस्या दूर हो जाती है.