CIBIL Score : कितने सिविल पर बैंक सस्ती दरों पर देता है लोन, 99 प्रतिशत लोगों को नहीं जानकारी
Agro Haryana News: (Cibil Score Tips) अचानक से पैसों की जरूरत पड़ने पर हम या तो किसी दोस्त या रिश्तेदार से ब्याज पर पैसे लेने की सोचते है या बैंक से लोन लेने की सोचते है। बात नए घर लेने की हो या बच्चों की पढ़ाई की या बेटी की शादी की कर्ज लेने के लिए हमें बैंक का ही सहारा लेना पड़ता है।
मगर इस बात की आपको ख्याल होना चाहिए कि बैंक लोन देने से पहले आपके सिविल स्क्रोर और क्रेडिट स्क्रोर पर नजर जरूर डालता है। यह बात बिल्कुल सही है कि बैंक द्वारा लोन देने या न देने के मामले में सिविल स्कोर अपना अहम योगदान निभाता है। आइए जानते है कितने सिविल स्कोर को बैंक मानता है सही
जानिए कितना क्रेडिट स्कोर होता है बेहतर- (credit score)
क्रेडिट ब्यूरो द्वारा सिविल स्कोर को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। जिसमें खराब सिविल स्कोर(300-579), उचित सिविल स्कोर (580-669), अच्छा सिविल स्कोर (670-739), बहुत अच्छा सिविल स्कोर (740-799), और बेहतर सिविल स्कोर (800-850) क्रेडिट स्कोर शामिल है। अक्सर बैंक 700 के ऊपर सिविल स्कोर को लोन देने में प्राथमिकता देते है।
जानिए किन तरीकों से बढ़ता है सिविल स्कोर?
ग्राहक को सभी ऋणों और क्रेडिट कार्ड के बिल का समय पर भुगतान करना चाहिए। भुगतान में देरी करने पर सिविल स्कोर प्रभावित होता है। जिससे ग्राहक को भविष्य में समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
ग्राहक को क्रेडिट उपयोग कम से कम करना चाहिए। ग्राहक को हमेशा अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का केवल 30 प्रतिशत या उससे कम हिस्सा ही उपयोग में लाना चाहिए। जो आपके सिविल स्कोर को बेहतर बनाए रखने में मददगार साबित होगा।
न करें ये गलती
जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपका सिविल स्कोर खराब है तो आपको पहले लिए गए लोन को चुकाना चाहिए। जल्दबाजी में हमें भूलकर भी नए लोन के लिए अप्लाई नहीं करना चाहिए। वहीं ग्राहक को हमेशा जरूरत के हिसाब से लोन लेना चाहिए। सिविल स्कोर सुधारने में ग्राहक के लिए अहम बात ये है कि अपनी क्रेडिट रेटिंग (Credit Rating) सुधारने के लिए आप किसी Bank या वित्तीय संस्थान से उतना ही कर्ज लें, जितना आसानी से चुका पाएं।
क्योंकि ज्यादा कर्ज लेने पर ईएमआई (EMI) अधिक होगी और अगर आप इसके भुगतान में कोई कोताही बरतते हैं, तो फिर इसका सीधा असर आपके सिबिल स्कोर पर होगा। जिसके बाद एक बार सिविल स्कोर खराब होने के बाद आपको भविष्य में काफी समस्याओं का सामाना करना पड़ सकता है।