Cheap Property In Rajasthan: राजस्थान के इस जिले में मिलेंगे सस्ते प्लॉट, सरकार ने निकाली योजना
Agro Haryana News, Cheap Plots In Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर में प्लॉट खरीदने की सोच रहे है तो खबर आपके लिए है. JDA की तरफ से गोविंद विहार आवासीय योजना (Govind Vihar residential scheme) की लॉटरी 20 फरवरी को निकाल ली गई है.
इस योजना के अंतर्गत कुल 202 भूखण्डों की लॉटरी निकाली जा चुकी है। लॉटरी की पूरी प्रक्रिया व सफल आवेदकों के नाम जयपुर विकास प्राधिकरण के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
जेडीए के उपायुक्त ने लॉटरी से पहले बताया कि गोविंद विहार आवासीय योजना (Govind Vihar residential scheme) की बाजार दर 40 हजार प्रति वर्गमीटर है। जबकि JDA ने जनहित में इस योजना को मात्र 18 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर में सफल आवेदकों को भूखण्ड देगा। इस योजना का पंजीकरण रेरा के अंतर्गत भी हो चूका है.
अगले महीने 10 और 11 तारीख को लगेंगे शिविर
जेडीए उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि गोविंद विहार आवासीय योजना (Govind Vihar residential scheme Jaipur) में सफल आवेदकों के लिए 10 व 11 मार्च को जेडीए के नागरिक सेवा केन्द्र में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर के जोन 10 के सभी कार्मिक उपस्थित रहेंगे। जिसमें सभी दस्तावेजों की जांच व पूर्ति की जाएगी। दस्तावेजों की जांच के बाद ही आवंटन मांग पत्र दिया जाएगा।
जाने क्या होगी आगे की प्रक्रिया
- जिन आवेदकों का आवेदन सफल हो चूका है वो द्वारा राशि जमा कराए जाने के बाद, दस्तावेजों की जांच के बाद पट्टे के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- यह योजना 23 हैक्टेयर में बनाई गई है। इसमें करीब 202 भूखण्ड आरक्षित किए हैं। ये भूखंड आगरा रोड, बस्सी रिंग रोड निकट है। ये जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन (Khatipura railway station) नजदीक है।
- इस योजना का रेरा (RERA) पंजीयन कराया जा चुका है।
- इनका मौके पर प्रति प्लॉट का डिमार्केशन किया गया है। सडक़ों का निर्माणकार्य प्रक्रियाधीन है।
- इस योजना के हर सफल आवेदकों को एक मैसेज दिया जाएगा। जिसमें लिंक रहेगा। इस लिंक के माध्यम आवेदन फॉर्म डाउनलोड (Application form download) करना है। इसमें जो चेक लिस्ट है उसके आधार पर अपने दस्तावेज जमा करने हैं। जोन 10 कार्यालय में 21 दिन के अंदर जमा करना होगा। योजना के साइट प्लान तैयार है। राशि के भुगतान होने के बाद ही पट्टा जारी कराया जा सकेगा।