{"vars":{"id": "107609:4644"}}

Bhojpuri Video: निरहूआ के प्यार में गिरी आमरपाली दूबे, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Bhojpuri Video: भोजपुरी सिनेमा का नाम आते ही हमारे सामने सबसे पहले दो चेहरे आते है। एक निरहुआ और दूसरा आम्रपाली। दोनों की वीडियो आते ही मिनटों में वायरल हो जाती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर इन दोनों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें भोजपुरी सिनेमा की स्टार आमरपाली दूबे निरहूआ के प्यार में गिरती दिखाई दे रही है। 
 

Bhojpuri New Video: निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी (bhojpuri) की मशहूर जोड़ी हैं। दोनों के गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिलता है। हम जिस गाने की बात कर रहे हैं वो फिल्‍म 'मुकद्दर का सिकंदर' का गाना 'तू त लाखो करोड़ो में एक' है, जिसमें निरहुआ और आम्रपाली की रोमांटिक केमिस्‍ट्री देख लोग दीवाने हो रहे हैं।

इस गाने में जहां एक तरफ आम्रपाली सलवार-सूट में अपनी खूबसूरती से लोगों का मन मोहती हुई नजर आ रही हैं, तो वहीं गाने में निरहुआ के लिए उनका अटूट प्यार भी दिखाई दे रहा है। बताते चलें कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी सुपरहिट है। दोनों ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। 

आम्रपाली और निरहुआ की एक्टिंग को यूपी-बिहार के लोग दिल खोलकर प्यार देते हैं। जहां एक तरफ आम्रपाली का नाम भोजपुरी की टॅाप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में आता है। 

तो वहीं निरहुआ भी भोजपुरी के सुपर हिट एक्टर और सिंगर कहलाते हैं। उन्होंने 'हमको ऐसा वैसा न समझो' से साल 2006 में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया। इसके बाद 'चलत मुसाफिर मोह लियो रे' से भी निरहुआ को पहचान मिली।

'उड़वला ये राजा' गाने को संगीत से सजाया है म्‍यूजिक डायरेक्‍टर रजनीश मिश्रा ने। जबकि इसके बोल लिखे हैं प्‍यारे लाल यादव ने। फिल्‍म में दिनेश लाल यादव, परवेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे और शुभ‍ि शर्मा के अलावा मनोज टाइगर और संजय पांडे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।