{"vars":{"id": "107609:4644"}}

Alcohol news:  इस राज्य में बिकती है सबसे महंगी शराब, 500 में मिलती है 100 रुपये की बोतल     

आज हम आपको देश के इस राज्य के बारे में बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको सबसे महंगी शराब मिलती है। यहां आपको 100 रूपए की बोतल के लिए 500 रूपए तक देने पड़ते हैं। तो आइए नीचे खबर में जानते है इसके बारे में विस्तार से.. 

 

Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली: यूं तो गोवा (Goa) जिक्र एक बड़े टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर देखा जाता है। न्यू ईयर के मौके पर भारत ही नहीं दुनिया भर के सैलानी गोवा आते हैं। और नए साल का जश्न मानते हैं।

टूरिज्म के अलावा गोवा में सस्ती शराब के लिए भी बहुत फेमस है। यहां की राज्य सरकार शराब पर सबसे कम टैक्स वसूलती है। रिपोर्ट के अनुसार शराब पर सबसे अधिक टैक्स वसूलने वाले राज्य महाराष्ट्र और कर्नाटक हैं। 

टाइम्स ऑफ इंडिया के सर्वे के अनुसार जो शराब की बॉटल दिल्ली में 134 रुपये, कर्नाटक में 513 रुपये को मिलता है। उसी बोतल के लिए गोवा में मात्र 100 रुपये ही खर्च करने पड़ते हैं।

इंटरनेशनल स्प्रिट्स एंड वाइंस एसोसिएशन ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार गोवा में रिटेल प्राइस का 49 प्रतिशत टैक्स वसूला जाता है। जबकि कर्नाटक में 83 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 71 प्रतिशत टैक्स रिटेल प्राइस पर लिया जाता है।

अलग-अलग टैक्स होने की वजह से प्रदेशों में शराब के एक ही बोतल की अलग-अलग कीमत होती है। उदाहरण के तौर पर ब्लैक लेबल को देख लें। दिल्ली में इस कंपनी के एक बोतल की कीमत 3100 रुपये है।

जबकि मुंबई में यह 4000 रुपये है। बता दें, शराब को अब भी जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है। राज्यों की आमदनी का एक बड़ा जरिया शराब पर लगने वाले टैक्स हैं।