{"vars":{"id": "107609:4644"}}

Air Conditioner : क्या एयर कंडीशनर को रिमोट से बंद करने पर खर्च होती है बिजली? जान लें ये बातें 
 

जैसे ही गर्मी का मौसम शुरू होता है वैसे वैसे बाजार में कूलर एयर कंडीशनर की डिमांड बढ़ जाती है क्या आपने कभी गौर किया होगा कि एयर कंडीशन को रिमोट से बंद करने के बाद भी बिजली की खपत होती है. चलिए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से.
 

Agro Haryana, New Delhi एयर कंडीशनर का इस्तेमाल गर्मियों में काफी ज्यादा बढ़ जाता है. लोग कई-कई घंटों तक लगातार इसका इस्तेमाल करते रहते हैं.

ऐसे में अगर आपका एयर कंडीशनर अच्छी कंपनी का नहीं है तो इसकी वजह से आपके घर की बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है.

हालांकि आप एक और बात नहीं जानते होंगे, दरअसल एयर कंडीशनर को ऑफ़ करने के बावजूद ये इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम करता रहता है और आपको पता भी नहीं चलता है और एयर कंडीशनर बिजली का बिल बढ़ाता रहता है.

ऐसे में आपको काफी समस्या होती है क्योंकि आपको लगता है कि AC बंद है जबकि असल में ऐसा नहीं होता है. 

कैसे बंद होने के बाद होती है बिजली की खपत 

अगर आपको लग रहा है कि आखिर एयर कंडीशनर के ऑफ होने के बाद भी ये लगातार चलता रहता है तो ऐसा क्यों है इस बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं,

दरअसल कई बार AC को ऑन-ऑफ करने वाला रिले स्विच पूरी तरह से काम करना बंद कर देता है. ऐसे में जब आप रिमोट कंट्रोल से इसे बंद करते हैं तो आपको लगता है कि एयर कंडीशनर ऑफ हो चुका है लेकिन असल में ऐसा होता नहीं है. 

आउटर यूनिट करता है बिजली की खपत 

स्प्लिट एयर कंडीशनर में एक आउटर यूनिट होता है जो घर के बाहर लगाया जाता है. जब आप एयर कंडीशनर को रिमोट से ऑफ करते हैं तो एयर कंडीशनर की एलईडी लाइट ऑफ हो जाती है और आपको लगता है कि ये बंद हो चुका है,

यहीं पर आपसे गलती होती है. दरअसल एयर कंडीशनर ऑफ होने के बाद भी इसमें लगातार बिजली जाती रहती है. एयर कंडीशनर के पीसीबी बोर्ड का रिले स्विच खराब हो जाने के बाद आउटर यूनिट ऑन रहता है जिसकी वजह से ये लगातार बिजली की खपत करता रहता है.