राजस्थान के 50 हजार कर्मचारियों का होगा प्रमोशन, मत्री ने किया ऐलान
जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर नागौर के दौरे पर निकले। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से जल्द ही शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछली सरकार की ओर से प्रदेश के शिक्षकों को प्रमोशन का लाभ नहीं दिया गया था जिसके चलते अब सरकार की ओर से 50 हजार कर्मचारियों को प्रमोशन देना का विचार है। यहीं नहीं उन्होंने बताया कि प्रदेश में नई शिक्षक भर्ती भी की जाएगी।
मीडिया को जानकारी देते हुए शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि अब बोर्ड परीक्षाओं में कम नंबर आने पर उत्तर पुस्तिकाओं की री टोटलिंग के साथ री चेकिंग की सुविधा मिलेगी ताकि कम नंबर लाने वाले बच्चे के मन में किसी प्रकार की कोई शंका ना रहे। इस नई व्यवस्था से पेपर लीक और नकल माफिया पर प्रभावी अंकुश लगेगा। परीक्षा प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष होगी।