{"vars":{"id": "107609:4644"}}

महिला शिक्षकों और कर्मचारियों को छुट्टी के लिए नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर, मिलेगी अब ऑनलाइन मंजूरी    

Haryana News: महिला शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। अब महिला शिक्षकों और कर्मचारियों को छुट्टी के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने की जरुरत नहीं पड़ेगी। अब वह लीव के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है।  

 

Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली : Haryana News: हरियाणा की महिला शिक्षकों और कर्मचारियों की मौज हो गई है। आपको बता दें कि चाइल्ड केयर लीव के लिए ऑनलाइन सिस्टम शुरु हो गए है। महिला शिक्षक और कर्मचारी इस बात को सुनकर काफी खुश नजर आ रहे है। 

हरियाणा के स्कूलों की महिला शिक्षकों और शिक्षा विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारियों को अब चाइल्ड केयर लीव (CCL) के लिए अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

चाइल्ड केयर लीव के लिए ऑनलाइन सिस्टम शुरू होगा। शिक्षक और महिला कर्मचारी चाइल्ड केयर लीव के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। ऑनलाइन ही इसकी मंजूरी मिलेगी।

वीरवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करके शिक्षा मंत्री ने चाइल्ड केयर लीव की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन करवाया है। ताकि किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो। अधिकारियों को भी इस बात के आदेश जारी कर दिए है।  

शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा है कि चाइल्ड केयल लीव महिला अधिकारियों को हक है। महिलाओं से उनका ये अधिकार रोका नहीं जा सकता है। ऑनलाइन होने के बाद अब इनका दफ्तरों में जाना वाला समय भी बच जाएगा। 

नहीं काटने पड़ेंगे अधिकारियों के चक्कर

उनका कहना है कि चाइल्ड केयर लीव की फाइलें काफी लंबी होती है जिस वजह से उनके बार-बार अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ते है। इस वजह से उनको काफी परेशानी होती है। ऑनलाइन होने के बाद महिला कर्मचारियों को ऐसा करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।  

प्राइवेट स्कूलों में भी लागू होगा ऑनलाइन सिस्टम 

सरकार प्राइवेज स्कूलों को भी बड़ी राहत देने वाली है। स्कूलों की मान्यता को लेकर वहां भी ऑनलाइन सिस्टम लागू होने वाला है। ऑनलाइन सिस्टम के बाद सरकारी स्कूलों की फीस में भी छूट मिल सकती है। इस सिस्टम के लागू होने से सिंगल पैरेंट्स को बड़ी राहत मिलने वाली है। जल्द ही इस सिस्टम को लागू किया जाएगा।