{"vars":{"id": "107609:4644"}}

Wirelesss Bijli: हरियाणा का ये जिला बनेगा वायरलेस बिजली सप्लाई सिटी, बिना तारों के आएगी लाइट

हरियाणा में जल्द ही एक जिला वायरलेस बिजली सप्लाई सिटी बनने वाला है। जिसके बाद यहां रहने वाले लोगों को बिना तारों के ही बिजली की सप्लाई मिलती दिखाई देगी। आइए खबर में जानते है हरियाणा का कौन सा जिला बनने वाला है वायरलेस बिजली सप्लाई सिटी
 
Agro Haryana: डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, हरियाणा के जिले हिसार में जल्द ही पायलट योजना के तहत काम शुरू कर दिया जाएगा। जिसके बाद हिसार वायरलेस बिजली सप्लाई करने वाला हरियाणा का पहला जिला साबित होगा। योजना के तहत काम पूरा होना के बाद हिसार के लोगों को बिना तारों के ही बिजली की सप्लाई मिलेगी। 

क्या है पायलट योजना
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हरियाणा सरकार काम को लेकर काफी सतर्क नजर आ रही है। ऐसे में अब पायलट योजना को लेकर बिजली मंत्री की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है। जिसके बाद अब जल्द ही योजना के तहत काम शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी देते हुए निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने बताया कि काम पूरा होने के बाद हिसार हरियाणा का पहला जिला होगा जिसमें बिना तारों के बिजली सप्लाई होगी। 

 डॉ कमल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वो दिन दूर नहीं जब हिसार हरियाणा में अपनी  अलग पहचान बना लेगा। इसके साथ ही डॉ कमल गुप्ता ने विजन 2047 के महत्वपूर्ण बिंदुओ पर प्रकाश डाला। कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार विकास कार्यों के साथ-साथ देश के गौरव और नागरिकों के स्वाभिमान को बरकरार रखने की दिशा में पूरी तरह से गंभीर है. कार्यक्रम के दौरान बिजली विभाग के आला अफसर भी मौजूद थे.