यूपी के बिजली उपभोक्ता रहे अलर्ट, फर्जी कर्मचारी ऐसे दे रहे है आपको धोखा
Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली : Uttar Pradesh: यूपी में बिजली बिल को चोरी करने के मामले बढ़ते जा रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें, कि पिछले 12 दिनों से गोरखपुर जोन की बिजली उपभोक्ताओं को कॉल मैसेज करके बिल को जमा करने के लिए कहा जा रहा है। बिजली उपभोक्ताओं को थोड़ा सावधान रहने के लिए जरुरत है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कर्मचारी के रुप में ये मैसेज और कॉल आ रहे है।
बिजली कनेक्शन काटने की दे रहे है धमकी
फर्जी कर्मचारियों उपभोक्ताओं को फोन करके धमकियां दे रहे है। बार-बार उनको फोन करने उनको अपनी ओर कर रहे है और कर रहे है कि यदि बिजली बिल जमा नहीं करवाएंगे तो आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा।
यदि कोई उपभोक्ता उनके झांसे में आ जाता है तो वह उसको व्हाट्सएप के जरिए लिंक भेजता है। जिन लोगों ने अपना बिजली बिल जमा करवा दिया है जो जिनका कनेक्शन ही नहीं है उन उपभोक्ताओं के पास भी कॉल और मैसेज आ रहे है।
जो फर्जी कर्मचारी उपभोक्ताओं को फोन या मैसेज कर रहे है उन्होनें व्हाट्सएप पर अपनी प्रोफाइल फोटो भी इलेक्ट्रिसिटी नामक की ही लगा रखी है। बहुत से लोगों के पास कॉल भी आ गए है।
भेजा जा रहा है फर्जी मैसेज
फर्जी कर्मचारी ग्राहकों से संपर्क करने की लगातार कोशिश कर रहे है। लेकिन अभी तक उपभोक्ताओं से केवल व्हाट्सएप नंबर पूछकर लिंक भेजा जा रहा है। कहा जाता है अपनी पेमेंट को कन्फर्म करने के लिए उस पर क्लिक करने को कहा जा रहा है।
लिकं पर जब क्लिक करते है तो उपभोक्ता के पास otp आता है। लेकिन वह otp को बताता नहीं है, इस वजह से वह ठगी से बच रहा है। लेकिन फर्जी कर्मचारी अभी भी संपर्क करने की कोशिश कर रहे है।
ऐसे दे रहे है धोखा
गुलरिहा में रहने वाले प्रशांत कुमार के साथ फर्जी कर्मचारी ने खेल किया है। प्रशांत कुमार के पिता का नाम निगम के रिकॉर्ड में है और फोन नंबर उसका दर्ज है। फर्जी कर्मचारी 99******50 नंबर पर फोन करके बिजली बिल को भरने के लिए कहता है।
कहा जाता है कि बिल का भुगतान करने के लिए आपको व्हाट्सएप पर लिकं भेज दिया गया है। उस पर क्लिक करे आप बिजली बिल का भुगतान कर सकते है। लेकिन प्रशांत कुमार ऐसा नहीं करते है और नंबर को ब्लॉक लिस्ट में डाल देते है।
इन लोगों के पास आए फर्जी कॉल
शैलजा त्रिपाठी का कहना है कि मेरे पास भी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का कर्मचारी बनकर इस 78******02 नंबर से कॉल आता है और बिजली जमा करवाने के लिए कहा जाता है। शैलजा त्रिपाठी का कहना है कि मेरा बिजली बिल जमा है। एक भी रुपया बिजली बिल का नहीं रहता है।
चंद्रशेखर सिंह निवासी शक्तिनगर के फोन पर भी फर्जी कर्मचारी का मैसेज आता है और उसको भी कहा जाता है कि यदि आप बिजली बिल नहीं भरते है तो आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा। हालांकि चंद्रशेखर का बिजली बिल पहले से ही जमा है।
बिजली निगम गोरखपुर जोन के प्रमुख आशु कालिया का कहना है कि इस तरह के फर्जी कॉल और मैसेज से आपको बचना चाहिए। बिजली बिल अपना खुद जाकर आप भरवा सकते है या ऑनलाइन भी भर सकते है। आपके पास ऐसे कोई लिंक नहीं भेजा जा रहा है जिसके तहत आपको बिजली बिल भरना है।