Toll Rate List: हरियाणा में टोल की नई रेट लिस्ट जारी, महंगा होगा हाईवे पर सफर
बताया जा रहा है कि टोल की बढ़ी कीमतों का असर वाहन चालकों पर तो पड़ेगा ही साथ ही इससे परिवहन भाड़े पर भी असर पड़ेगा। इससे अन्य वस्तुओं के दाम भी प्रभावित हो सकते हैं। जिस तरह देश में सड़कों का जाल बिछाया गया है। उस हिसाब से सरकार टोल के जरिए लागत वसूल करती है। हर टोल पर हर साल कर संग्रह बढ़ता है।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया एनएचएआई की ओर से नए वित्त सत्र 2024-25 से रेट में बढ़ोतरी की गई है। नए रेट सोमवार तीन जून से लागू हो जाएंगे। इस बार रेट में दो से पांच फीसदी का इजाफा किया गया है। मगर अब एक बार फिर रेट में बढ़ोतरी की गई है। नए रेट लागू होने के बाद इस टोल प्लाजा पर कार, जीप, वेन के सिंगल साइड जाने पर 95 रुपये लगेंगे, लेकिन आना-जाना दोनों करने पर 5 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
इससे पहले अगर टोल की बात करें तो जहां 135 लगते थे, अब इसमें 140 रुपये लगेंगे। इसके अलावा 20 किलोमीटर के दायरे में नान कमर्शियल वाहनों का मासिक पास जो पहले 330 रुपये में बनता था, इसमें अब 10 रुपये का इजाफा किया गया है। यह अब 340 रुपये में बनेगा। इसके अनुसार अब वाहन चालकों की जेब पर सीधा असर पडेगा। मतलब अब सफर महंगा हो जाएगा।
वह सफर चाहे किसी कार से हो या फिर बड़े वाहन से। टोल टैक्स की न्यूनतम बढ़ोतरी पांच रुपये की हुई है। जैसे-जैसे वाहनों की कैटेगरी में बदलाव आएगा, टोल टैक्स में भी फेरबदल बढ़ता जाएगा। टोल प्लाजा पर फास्ट टैग अनिवार्य है। टोल टैक्स अब फास्ट टैग के माध्यम से ही कटता है। इसके लिए वाहन चालक को फास्ट टैग में रिचार्ज करवाना पड़ता है। फास्ट टैग न होने पर वाहन चालकों से दोगुना टैक्स वसूला जाता है।
टोल का दायरा होगा कम
यह टोल प्लाजा पूरे जिले व दिल्ली रोड पर सबसे अहम है। दिल्ली व हिसार रूट की तरफ जाने के लिए वाहन चालकों को अब अपनी जेब और ज्यादा ढीली करनी होगी। अगर कार से जाते है तो एक टोल प्लाजा पर 5 से 10 रुपये का इजाफा तय है। अन्य कैटेगरी के वाहन जैसे एलसीवी, बस या ट्रक, थ्री एक्सेल, 4 से 6 एक्सेल के रेट अलग से हुए है। रोजाना रामायण टोल प्लाजा से 15 हजार वाहन गुजरते है। एनएच-09 रामायण टोल प्लाजा 57 किमी सड़क का है