{"vars":{"id": "107609:4644"}}

स्टेज पर Sapna को मात देने उतरी ये छोटी सपना चौधरी, लोगों ने किए ये कमेंट

Sapna Choudhary Viral videos: आज हरियाणा ही नहीं पूरे देश में सपना को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। लेकिन हाल ही में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक छोटी बच्ची सपना के बराबर में डांस कर रही है। जो सपना चौधरी को सीधे टक्कर दे रही है। तो चलिए देखते हैं इस छोटी सपना का ये डांस वीडियो-
 

Agro Haryana, New Delhi Sapna Choudhary Old Videos: सपना चौधरी का इस समय एक पुरानी वीडियो काफी धमाल मचा रहा है। जिसमें वह एक होली समारोह में गई थी, जहां पर तू क्या नखरे थवेगा गाना चल रहा था।

इस सपना चौधरी ने ठुमके लगाने शुरू कर दिया। ये वीडियो काफी साल पुराना है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसने अब तबाही मचा रखी है। आज अगर इस वीडियो को हम देखें तो यू्ट्यूब पर इसको 215 मिलियन  लोगों ने देख लिया है। जो 21.5 करोड़ है। 

छोटी सपना आई टक्कर में-

इस वीडियो में चौंकाने वाली सबसे बड़ी बात तो ये है कि सपना जब स्टेज पर डांस कर रही थी तो उस समय सपना को टक्कर देते हुए पास में ही एक छोटी बच्ची डांस कर रही है। जिसने हर किसी को मोह लिया है। इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल किया जा रहा है। 

सपना के भी उड़ गए होश-

सपना चौधरी और वो बच्ची पास पास ही डांस कर रहे हैं। सपना ने जब बच्ची की ओर देखा तो एक स्माइल भी दे रही है। वहीं लोग इस वीडियो को देखकर खूब कमेंट कर रहे हैं और इस छोटी सपना की जमकर तारिफ की जा रही है।