{"vars":{"id": "107609:4644"}}

यूपी के इस जिले में लगेंगे अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर, बिजली उपभोक्ता जब मर्जी कर सकते हैं ऑन व ऑफ    

UP News : यूपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी खबर है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि यूपी के इस जिले में अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। स्मार्ट मीटर लगाने के बाद अब बिजली उपभोक्ता अपनी मर्जी से मीटर को ऑन ऑफ कर सकते है।    

 

Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली : Uttar Pradesh News: यूपी में गर्मी बढ़ती जा रही है। लोग बिजली और पानी की मांग ज्यादा कर रहे है। गर्मी में ज्यादा बिजली की वजह से ट्रांसफार्मर ओवर लोड चल रहे है। 

इसी के कारण अब बिजली उपभोक्ताओं को एक बड़ा अपडेट जारी किया है। अपडेट के अनुसार यूपी के बलिया जिले में 4 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। स्मार्ट मीटर के सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। जीएमआर कंपनी को मीटर लगाने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।   

एप के जरिए होंगे कंट्रोल

यूपी में जो स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे उन मीटर को बिजली उपभोक्ता अब ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते है। इसी के साथ ही अपनी मर्जी से मीटर को ऑन और ऑफ भी कर सकते है। 

अगर आप किसी काम के लिए घर से बाहर जा रहे है तो आप इसे बंद कर सकते है। घर आकर फिर से चालू कर सकते है। ऐसा करने से आपका बिजली बिल भी कम आएगा। आप बाहर गए है तो ऐप के माध्यम से अपने मीटर की निगरानी रख सकते है। 

कम खर्च होगी बिजली 

आप जब भी बाहर जाते है तो आप अपने मीटर की निगरानी ऐप के माध्यम से रख सकते है। बताया जा रहा है कि लगभग 35 लाख लोग इस नगर में रहते है।  बिजली विभाग 145 फीडरों के माध्यम से 30 हजार 702 ट्रांसफार्मर के बिजली आपूर्ति होता है।

ओवरलोड होने की वजह से कई मीटर जल भी गए है। लोगों का अब गर्मी से बुरा हाल हो रहा है। इन मीटर के लगने के बाद आपकी बिजली भी कम खर्च होगी।