{"vars":{"id": "107609:4644"}}

sakshi verma ips: इस लेडिज अफसर का नाम सुन सपने में भी कांपते है तस्कर, छुट जाते है पसीने 

IPS Sakshi Verma: आज हम बात करेंगे एक ऐसी लेडिज अफसर के बारे में जिनका नाम सुन अगर सपने में भी आ जाए तो तस्करों के पसीने छुट जाते है या यूं कहें कि नशे का व्यापार करने वाले के लिए ये लेडिज अफसर किसी सिंघम से कम नहीं है। मात्र 29 साल की ये आईपीएस अफसर (IPS Officer) जिनका नाम साक्षी वर्मा (sakshi verma) है। उन्होंने नशे के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करके अपनी अलग पहचान बनाई है। 
 
IPS Sakshi Verma Success Story: अगर आप भी आईपीएस (IPS) बनने का सपना देख रहे है तो लेडिज आईपीएस साक्षी वर्मा की कहानी आपके जीवन में ऊर्जा भरने का काम करेगी। जिन्होंने छोटी सी उम्र में नशे के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करके अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब के राजपुरा से ताल्लुक रखने वाली ये 28 साल की लेडिज आईपीएस अफसर साक्षी वर्मा (IPS Sakshi) हिमाचल के कुल्लू में एसपी (SP) के पद पर अपनी सेवाएं दे रही है। आईपीएस साक्षी वर्मा जनता के बीच और सोशल मीडिया पर अपने काम को लेकर काफी चर्चा में रहती है। आइए नीचे खबर में जानते है आईपीएस साक्षी वर्मा की सफलता की कहानी


आईपीएस साक्षी वर्मा का नाम सुनते ही कांप जाते है नशा तस्कर

लेडिज अफसर साक्षी वर्मा शिमला में एसएसपी के पद पर अपनी सेवाएं दे रही है। बताया जाता है कि शिमला में लेडिज अफसर ने ड्रग तस्करों यानि नशे का काम करने वाले लोगों के खिलाफ अपना खास ऑपरेशन शुरू किया। जिससे उन्होंने बहुत कम में नशे तस्करों के पूरे काम को ध्वस्त कर दिया। उनके द्वारा काफी नशा तस्करों के खिलाफ छापेमारी की गई। जिसमें लेडिज सिंघम को सफतला मिली और आज उनका नाम सपने में भी आ जाने पर नशा तस्कर डर के मारे कांपना शुरू कर देते है। 


जानिए आईपीएस साक्षी वर्मा ने कैसे पास की यूपीएससी?

जब आईपीएस साक्षी वर्मा स्कूल की पढ़ाई कर रही थी उस समय से उनके पिता ने उन्हें सिविल सेवा (UPSC Exam) में जाने के लिए प्रेरित किया था। जिसके बाद साक्षी वर्मा ने कॉलेज की पढ़ाई पूरी होते ही सिविल सेवा में जाने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी। जिसके लिए साक्षी वर्मा ने एग्जाम में इतिहास विषय का चयन किया और अपनी मेहनत के दम पर चौथे प्रयास में सफलता हासिल कर ली। बता दें कुल्लु से पहले आईपीएस साक्षी वर्मा किन्नोर और बिलासपुर में एसपी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुकी है। 


जानिए आईपीएस साक्षी वर्मा ने कहां से ली एजुकेशन?

आईपीएस साक्षी वर्मा की शिक्षा आईसीएल पब्लिक स्कूल राजपुरा (पटियाला) व एसडी कॉलेज चंडीगढ़ से हुई। 2014 बैच की आईपीएस साक्षी वर्मा वर्तमान में कुल्लू के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में सेवाएं दे रही हैं। आईपीएस साक्षी वर्मा जनता के बीच और सोशल मीडिया पर नशा तस्करों के खिलाफ अपने एक्शन प्लान को लेकर काफी लोकप्रिय हैं। साक्षी वर्मा के पिता एसपी वर्मा ऑरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से वरिष्ठ प्रबंधक और मां रमा वर्मा सरकारी स्कूल से प्रवक्ता के रूप में सेवानिवृत्त हुई हैं।