{"vars":{"id": "107609:4644"}}

ऐसे चलाएं पूरा दिन AC, न के बराबर ही आएगा आपका बिजली बिल, कूलिंग भी होगी घातक

AC ka bijli bill kam kaise kare : गर्मी के कारण लोग घरों में AC तो लगा रहे हैं, लेकिन एक टेंशन में भी है कि अगर वह ज्यादा चलाएंगे तो बिजली का बिल भी बहुत ज्यादा आने वाला है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। हम आपको बताने वाले हैं कि आप पूरी रात AC चलाकर भी बिजली बिल को कम कैसे कर सकते हैं। 
 
Agro Haryana, New Delhi AC Electricity Saving- लोगों का गर्मी के कारण काफी बुरा हाल हो रखा है। जिस कारण लोग कूलर और AC का सहारा ले रहे हैं। आज हम आपको AC की कूलिंग के साथ साथ बिजली बिल बचाने के टिप्स के बारे में बताने वाले हैं। जिसमें आप कम पैसे में ज्यादा कूलिंग ले सकते हैं। 

इतना रखें तापमान-

AC की अच्छी कूलिंग के लिए आपको तापमान केवल एक ही नंबर पर सेट रखना है।  अगर आप अपने AC का तापमान 18 से लेकर 20 डिग्री पर रखते हैं तो बिजली का बिल ज्यादा आने वाला है।

लेकिन अगर आप 24 डिग्री या फिर 25 तक सेट करते हैं तो आपका बिजली बिल काफी कम आने वाला है। बिजली बिल कम करने के लिए कभी भी आप 16 डिग्री या फिर 18 डिग्री पर तापमान के साथ AC को न चलाएं।

कमरे में न रखें ये सामान-

अगर आप AC से अच्छी कूलिंग चाहते हैं तो आपको पहले कमरे से अपना पूरा फर्नीचर बाहर निकालना है। वहीं कमरे में रखा ज्यादा सामान भी बाहर कर दो। जिससे हवा में कोई रूकावट नहीं रहने वाली है। इससे आपको कमरा जल्दी ठंडा होने वाला है। जिससे आपके बिजली की भी बचत होने वाली है।

पूरा कमरा रखें कवर-

आपने जिस कमरे में AC लगा रखा है, उसमें बिलकुल भी जगह बाहर से हवा आने की न हो। वहीं अगर कहीं से धूप आ रही है तो उसको कवर कर दें और चारों और पर्दे लगा दें। अगर ऐसा करेंगे तो आपका कमरा जल्दी ठंडा होने वाला है। 

समय पर करवाएं AC Service- 

अगर आप कम बिजली बिल में जल्दी कमरा ठंडा करना चाहते हैं तो आपको अपनी AC का सर्विस समय-समय पर करवानी पड़ेगी। जिससे आपकी AC में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी AC जल्दी कमरा ठंडा करने वाली है।

पंखा रखें ऑन-

अगर आप अपना कमरा जल्दी ठंडा करना चाहते हैं तो इसके लिए आप जब AC स्टार्ट करते हैं तो इसके साथ ही आपको पंखा भी चलाना पड़ेगा। अगर धीमी गति से पंखा चलेगा तो कमरा जल्दी ठंडा होने वाला है। इससे आपके बिजली बिल में भी बचत होने वाली है।