{"vars":{"id": "107609:4644"}}

8000 करोड़ रुपये की लागत से यूपी में बनाई जाएगी सड़क, 2500 किसानों की जमीनों का होगा अधिग्रहण   

UP News: हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें कि यूपी में यहां पर 64 किलोमीटर लंबी और 45 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। इसके निर्माण के लिए 2500 किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा। चलिए नीचे खबर में जानते है विस्तार से- 

 

Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली:  UP News: यूपी के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यूपी के गोंडा जिले में नई सड़क बनाई जाएगी। ये सड़क 64 किलोमीटर लंबी होगी और 45 मीटर चौड़ी होगी। सड़क बनने के बाद लोगों का आना-जाना और भी आसान हो जाएगा।  

इस सड़क के लिए जिन किसानों की जमीन अधिग्रहण की जाएगी उन किसानों को मुआवजा भी मिलेगा। यह मुआवजा किसानों को  20000 रूपए प्रति बोर के हिसाब से मिलने वाला है। 

यह सड़क यूपी के गोंडा जिले में नेशनल हाईवे 227 बी के 160 किलोमीटर और बहुवां मदार माझा से किलोमीटर 224 जगन्नाथपुर तक रोड का निर्माण किया जाएगा। इस सड़क के निर्माण को 8000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा। 

37 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

यूपी की तरबगंज और कर्नलगंज तहसील के 37 गांव के तकरीबन 2500  किसानोंकी जमीनों की अधिग्रहण इस सड़के के निर्माण के लिए किया जाएगा। किसानों को जमीनों के बदले उनको मुआवजा भी दिया जाएगा। 

यूपी की इस सड़क को 64 किलोमीटर लंबी और 45 मीटर चौड़ी बनाई जाएगी। इतने किलोमीटर के अंदर जो भी किसानों की जमीन आएगी उतनी जमीन को नेशनल हाईवे अथॉरिटी को सौंप दी गई है। क्योंकि इनके द्वारा ही किसानों को मुआवजा मिलेगा।  

इन गांवों को मिलेगा थकाऊ का मुआवजा 

बेलसर ब्लाक की ग्राम पंचायत मीरपुर यूसुफ, खेमपुर, कल्यानपुर, उमरीबेगमगंज, पूरेडाल, पूरेभिखाल, रेहली, पूरेअंबर, नकहरा, दुल्लापुर एहतमाली, नियावां, डिकसिर, मुकुंदपुर, बरौली, तरबगंज ब्लाक की ग्राम पंचायत भानपुर, रांगी, परियावां, जमथा, महरमपुर, नवाबगंज ब्लाक की ग्राम पंचायत तुलसीपुरमाझा, दुल्लापुर मुस्तकम,  निरिया, उमरिया, नगवा, चौखड़िया कादिम।