{"vars":{"id": "107609:4644"}}

Retirement Planning: सीनियर सिटीजन को रिटायरमेंट पर 5 करोड़ दिला सकता है 442 रुपए का ये फॉर्मूला, समझिए पूरा गणित

रिटायरमेंट के बाद को लेकर हर इंसान पहले ही प्लानिंग करना शुरू कर देता है। ऐसे में अगर आपकी भी रिटायरमेंट उम्र काफी नजदीक है तो 442 रुपए वाला ये  फॉर्मूला आपको पूरे 5 करोड़ रुपए दिला सकता है। 
 

Old Coins Bazaar: डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, How to Plan your retirement: क्या आप नौकरी करते हैं और आपको भी अपने रिटायरमेंट की चिंता है ? क्या आपने सोचा है कि रिटायरमेंट के बाद आप कैसे आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते हैं ? कई लोग रिटायरमेंट के लिए पहले से प्लानिंग करते हैं. लेकिन पहले आपको आपके लिए कौन सा प्लान बेस्ट है इस बात को जान लेने चाहिए. समझदारी यह है कि नौकरी की शुरुआत से ही रिटायरमेंट के लिए आपको थोड़ा-थोडा निवेश करना चाहिए.

 


क्या आप नौकरी करते हैं और आपको भी अपने रिटायरमेंट की चिंता है ? क्या आपने सोचा है कि रिटायरमेंट के बाद आप कैसे आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते हैं ? कई लोग रिटायरमेंट के लिए पहले से प्लानिंग करते हैं. लेकिन पहले आपको आपके लिए कौन सा प्लान बेस्ट है इस बात को जान लेने चाहिए. समझदारी यह है कि नौकरी की शुरुआत से ही रिटायरमेंट के लिए आपको थोड़ा-थोडा निवेश करना चाहिए. ताकि बुढापे में आपको पास एक बड़ी रकम एकत्रित हो जाए. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही फ़ॉर्मूला लेकर आये हैं. जिसमें निवेश करके आप अपने रिटायरमेंट पर पांच करोड़ रुपये जमा कर सकते हैं.

 

क्या है 442 रुपये वाला ये फ़ॉर्मूला ?
जिन भी लोगों ने अभी नौकरी की शुरुआत की है उनके लिए यह फ़ॉर्मूला बेस्ट साबित होगा. मान लेते हैं कि आप 25 साल की उम्र से लेकर निवेश की शुरुआत कर रहे हैं. यानी आप अपने वेतन से हर रोज 442 रुपये बचाकर एनपीएस में निवेश करते हैं. यानी एक महीने में आपको 13,260 रुपये का निवेश करना होगा. आपको लगातार 35 सालों तक हर महीने 13,260 रुपये का निवेश करना होगा. यदि आप 60 साल की उम्र तक लगातार निवेश कर रहे हैं तो रिटायरमेंट के समय आपके पास ब्याज को मिलाकर लगभग पांच करोड़ रुपये एकत्रित हो जाएंगे. आपके निवेश पर मान लेते हैं कि आपको 10 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है तो कंपाउंडिंग ब्याज के तहत आपके पैसे भी बढ़ते जाएंगे.

मिलेगा कंपाउंडिंग के पॉवर का फायदा
लगातार 35 साल तक निवेश करने के बाद आपकी निवेश की कुल राशि 56,70,200 रुपये हो जाएगी. आपकी 56,70,200 रुपये की ये राशि कंपाउंडिंग के पॉवर से पांच करोड़ से ज्यादा का अमाउंट हो जाता है. यानी पांच करोड़ में 4.55 करोड़ रुपये रुपये आपको ब्याज के मिलेंगे. 60 साल की उम्र के बाद जब एनपीएस मेच्योर हो जाएगा तब आप केवल 60 प्रतिशत राशि ही निकाल सकते हैं. इसमें भी आपको 3 करोड़ रुपये की राशि मिलेंगी. इसके बाद बचे हुए लगभग दो करोड़ रुपये एन्युटी प्लान में लगाकर पूरी जिन्दगी एक निश्चित रकम हासिल कर सकते हैं.