{"vars":{"id": "107609:4644"}}

15 साल पुराने 1 करोड़ वाहनों को हटाने के आदेश हुए जारी, वाहन चालकों की बढ़ी मुश्किलें  

New traffic rule: वाहन चालकों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। मिली रिपोर्ट के अनुसार, कहा जा रहा है कि जो वाहन 15 साल से पुराने है अब उन वाहनों को हटाया जाएगा। सरकार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए है। अब इस वाहनों की वजह पर सीएनजी वाहनों को लाया जाएगा। चलिए जानते है क्या है इसकी वजह-   

 

Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली :  शहरों में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। इसी वजह से एनजीटी ने एक आदेश जारी किया है जिसमें कहा है जो 1 करोड़ वाहन 15 साल से पुराने है उन वाहनों को पूरी तरह से हटाया जाएगा। 

इस आदेश को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने जारी किया है। आदेश में यह भी साफ किया है कि बीएस-IV के नीचे जो भी सार्वजनिक वाहनों है उन वाहनों को 6 महीने में पूरी तरह से हटाने के निर्देश जारी कर दिए  है।   

सीएनजी बसों का किया जाएगा प्रयोग 

प्रदूषण बढ़न की वजह से ये फैसला लिया गया है। इन वाहनों को हटाकर अब सीएनजी बसों और इलेक्ट्रिक बसों को लाया जाएगा। ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके। जो पुराने वाहन है उन वाहनों को क्लीनर और ग्रीन टेक्नोलॉजी में बदल जा सकता है। 

ये वाहन होंगे बंद 

2021 में एनजीटी में सुभाष दत्ता, ग्रीन एक्टिविस्ट ने इसकी याचिका दर्ज करवाई थी। अब इस याचिका पर सुनवाई की गई है और बड़ा कदम उठाया गया है। एनजीटी का कहना है कि राज्य में अभी लगभग 10 मिलियन ऐसे वाहन है जो 15 साल पुराने है और सड़कों पर चल रहे है। 

उन वाहनों की वजह से प्रदूषण बढ़ रहा है। एचजीटी ने 6 महीने के अंदर इन वाहनों को हटाने के आदेश जारी कर दिए है।  सरकारी अनुमानों के मुताबिक, 2019 में कोलकाता में 219,137 कमर्शियल व्हीकल और 1,820,382 प्राइवेट व्हीकल थे जो 15 साल से अधिक पुराने थे। 

परिवहन विभाग का कहना है कि 1200 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें कोलकत्ता में लाना चाहते है। कई शहरों में अभी तक 80 इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर दौड़ रही है। अब प्रदूषण कम होने की उम्मीद दिखाई दे रही है। 

वाहनों पर होगी कार्रवाई 

दिल्ली में तो प्रदूषण से लोगों का बुरा हाल हो रहा है। जो वाहनों से प्रदूषण हो रहा है उनको कम करने के लिए सरकार ने पीयूसी के वाहन मालिकों को नोटिस भेजने शुरु कर दिए है।  जो वाहन मालिक इन नोटिस का पालन नहीं करता है उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। 

अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार, इस समय दिल्ली में 13 लाख दोपहिया वाहन और 3 लाख चारपहिया वाहन ऐसे है जो सड़कों पर पीयूसी पर चल रहे है। कुल मिलाकर 17 लाख वाहन हो गए है। 

लगेगा जुर्माना 

वैध पीयूसी प्राप्त करने वाले 14 लाख वाहन मालिकों को एसएमएस भेजकर पीयूसी प्राप्त करने के लिए कहा है यदि वह समय से पहले प्राप्त नहीं करते है, तो उन पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। 

2 या 3 महीनों बाद प्रदूषण का मौसम आ रहा है। उससे पहले प्रदूषण को कम करने के लिए हमें किसी भी हद तक जाना होगा। लोगों को इसके लिए चेतावनी दी जा रही है ताकि जल्द ही प्रदूषण को खत्म किया जा सके।