{"vars":{"id": "107609:4644"}}

Online Pension Form: अब हरियाणा में घर बैठे कुंवारों, विदुर और बुजुर्गों की बनेगी पेंशन, नहीं काटने बाबू के पास चक्कर

हरियाणा में पेंशन धारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जिसमें अब उन्हें किसी भी सरकारी अफसर को रिश्वत देने और उनसे गालियां सुनने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। क्योंकि सरकारी की इस योजना के तहत अब घर बैठे ऑटोमेटिक ही पेंशन बनने वाली है।
 

Agro Haryana, New Delhi Online Pension Form: हरियाणा में फैमिली आईडी (पीपीपी) के आधार पर अब लोगों की पेंशन बननी शुरू हो गई है। अब पेंशन के लिए बुजुर्गों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जब किसी की उम्र पेंशन में तय उम्र तक पूरी हो जाएगी तो उसके अनुसार अपने आप उसकी पेंशन बन जाएगी। 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जो लोग अविवाहित है और उम्र उनकी 45 साल पार हो चुकी है साथ ही सालाना इनकम 1.80 तक है उनकी पेंशन बनने वाली है। 

विदुर के लिए पेंशन के नियम-

उम्र- 40 साल से ज्यादा

इनकम - 3 लाख रुपये तक सालाना

इसको लेकर अधिकारियों ने जानकारी दी है कि जिन लोगों की उम्र पूरी हो गई है वो अपने नजदीकी CSC सेंटर में जाएं और अपनी फैमिली आईडी में उम्र को वेरिफाई करवा दें।

अगर फिर भी किसी को पेंशन नहीं मिलती है तो उसके बाद अपना खाता नंबर वेरिफाई करवाएं। जिसके बाद इस योजना के तहत आपको घर बैठे ही पेंशन मिलने वाली है।