{"vars":{"id": "107609:4644"}}

यूपी के इस जिले में बनने वाली है नई टाउनशिप, इन 11 गांवों की जमीनों का किसानों को मिलेगा 4 गुणा मुआवजा

UP News: यूपी में लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। क्योंकि सरकार ने ऐलान किया है कि उत्तर प्रदेश में अब एक नई टाउनशिप बनने वाली है। जिसका रास्ता पूरी तरह से साफ हो चुका है। 
 

Agro Haryana, New Delhi UP News : यूपी के लोगों के लिए एक नई टाउनशिप तैयार करने की तैयारियां जोरों से शुरू हो चुकी है। क्योंकि इस टाउनशिप को लेकर सरकार ने अपना रास्ता साफ कर दिया है।

यूपी सरकार ने सभी जिलों के डीएम से एक मीटींग के बाद पूरी योजना को सिरे चढ़ाने का काम होने वाला है। वहीं डीएम की अध्यक्षता में एक टीम का गठन कर इस टाउनशिप की जमीनों के रेट को लेकर भी एक बैठक हुई है।

यूपी की इस नई टाउनशिप के लिए किसानों से जमीन ली जाएगी। जिसके लिए सर्किल रेट को सरकार ने चार गुणा तक बढ़ा दिया है। 

यूपी की इस नई टाउनशिप के लिए पहले चरण में राज्य के डिडोरा, डिडोरी, रसूलपुर और सुनवाती गांवों के जमींदारों से उनकी जमीनें खरीदी जाएगी। इस टाउनशिप के लिए किसानों ने अपनी जमीन देने के लिए सहमति पत्र भी प्रशासन को दे दिए हैं। जिसके बाद अब इन किसानों से मुरादाबाद प्राधिकरण पक्ष की ओर से रजिस्ट्री करवाने का काम जल्द से शुरू हो चुका है।

एक जानकारी के हिसाब से यूपी की इस नई टाउनशिप के लिए मुरादाबाद विकास प्राधिकरण को 11 गांवों की करीब 1250 हेक्टेयर जमीनें चाहिए। जिसके अधिग्रहण का काम शुरू हो चुका है।

शुरूआती दौर में जब मुरादाबाद प्राधिकरण ने किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया तो उस समय किसानों ने काफी अड़चने लगाई थी और धरने-प्रदर्शन किए थे। जिसके बाद मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से शैलेष कुमार जो VC हैं उन्होंने प्रशासन के निर्देश पर घर-घर जाकर किसानों को समझाया। जिसके बाद उन्हें बताया गया कि सरकार जमीनों का अधिग्रहण नहीं उनसे खरीदने वाली है। लिखित रुप में किसानों से जमीनें ली जाएगी। 

समझाने के बाद बड़ी संख्या में किसानों ने प्रशासन को अपनी सहमति दे दी थी। जिसके बाद किसानों के जमीनों का दाम तय किया गया। सर्किल रेट के हिसाब से किसानों को चार गुणा ज्यादा मुआवजा मिला। 

इन 11 गांवों में बनेगी नई टाउनशिप-

नई टाउनशिप के लिए मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की ओर से यूपी के इन 11 जिलों को चिन्हित किया है। जिनमें डिडोरी, डिडौरा, सोनकपुर, भीमाठेर, लोधीपुर, चौधरपुर, रसूलपुर, शाहपुर तिगरी, सिकंदरपुर, डिडौरा, खदाना आदि गांव इसमें शामिल है।

वहीं शिक्षकपुरम, चिकित्सापुरम, पत्रकारपुरम, अधिवक्तापुरम, अन्नदातापुरम, विधायकपुरम, शिल्पकारपुरम, मेडीसिटी, एजुकेशन सिटी, स्पोर्ट्स सिटी को भी विकसित किया जाएगा।