{"vars":{"id": "107609:4644"}}

231 करोड़ की लागत से मध्य प्रदेश के इन 2 शहरों में बिछेगी नई रेल लाइन  

Indore Khandwa Rail Line : मध्य प्रदेश के लोगों के लिए खुशखबरी है। रिपोर्ट के मुताबिक बता दें, कि मध्य के इन 2 शहरों के बीच में नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। इस रेल लाइन को  बिछाने के लिए 231 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।      

 

Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली:  Indore Khandwa Rail Line: मध्य प्रदेश के लोगों को जल्द ही एक नई सौगात  मिलने वाली है। हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के इन 2 शहरों के बीच में नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। इस रेल लाइन का काम पूरा करने के लिए रेलवे ने अलग-अलग हिस्सों के टेंडर जारी करने शुरु कर दिए है। 

ये रेल लाइन 30 किलोमीटर लंबी है। रेलवे लाइन का काम जल्दी पूरा हो सके इसलिए इसके विभिन्न हिस्सों में टेंडर जारी किए गए  है। इस रेलवे लाइन के निर्माण के लिए 231 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बलवाड़ा से होकर ओंकारेश्वर के बीच वाली 21 किलोमीटर रेलवे लाइन का टेंडर जारी हो चुका है। 

दूसरी और मध्य प्रदेश के पश्चिमी रेलवे के इंदौर, रतलाम, महू सनावद और खंडवा ब्रांड गेज रेल का काम अभी भी 71 किलोमीटर पड़ा हुआ है। इसी की वजह से कुछ महीने पहले ही पटलानी बलबाड़ा रेल खंड की जो सबसे लंबी टनल का उसका भी टेंडर खोल दिया गया है।      

ओवर ब्रिज का भी होगा निर्माण 

ये रेल लाइन बढि़या, बेका, कुलथाना, राजपुरा से गुजरते हुए चोरल तक जाएगी। चोरल तक जाने के कारण चोरल को भी एक नए स्टेशन की सौगात मिल जाएगी। रेल लाइन में छोटी और बड़ी कुल 21 टनल का निर्माण किया जाएगा। 

रेल लाइन का जहां पर निर्माण किया जाएगा वह पहाड़ी इलाका है इस वजह से वहां पर 36 मेजर ब्रिज, 76 माइनर ब्रिज, 12 अंडर ब्रिज, ओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा।    

इस रेलवे लाइन का काम 2 फेज में पूरा किया जाएगा। महू-बलबाड़ा के बीच में 21 टनल का काम तो पहले फेज में पूरा किया जाएगा। बलबाड़ा से सनावद के बीच 21 किमी में ब्राडगेज लाइन डालने का टेंडर भी जारी हो गया है। इसको कुल 231  करोड़ की लागत से पूरा किया जाएगा। 

महू-बलवाड़ा की सबसे लंबी टनल 4.1 किलोमीटर टनल का टेंडर जारी हो गया है। कहा जा रहा है कि 2026 तक ये पूरी प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। 231 करोड़ रुपये में ट्रेक, नई स्टेशन बिल्डिंग, यार्ड बनाए जाएंगे। जिसके बाद लोगों का सफर करना आसान हो जाएगा।